नाग पंचमी हिंदुओ का एक प्रमुख त्योहार है। इस वर्ष नाग पंचमी 2024 दिन शुक्रवार 9 अगस्त 2024 को मनाया जायेगा। यह पर्व प्रत्येक वर्ष सावन माह की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है ऐसा करने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते है और अपने भक्तो की झोली खुशियो से भर देते है। इस दिन सुबह जल्दी उठ्कर स्नान आदि से निवृत होकर नाग देव की प्रतिमा लगाकर उनकी पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नाग देवता का आशिर्वाद प्राप्त होता है। नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आप भी अपने रिश्तेदारो, परिवारो और मित्रो को सुंदर Nag Panchami Wishes in Hindi तथा नाग पंचमी शुभकामना संदेश भेजकर उन्हे बधाई दे सकते है।
Happy Nag Panchami Wishes in Hindi
1 – सावन का महीना आया खुशियो का मौसम लाया
इन खुशियो के दिनो मे आज नाग पंचमी का त्योहार आया
हैप्पी नाग पंचमी।
2 – भोलेनाथ के सबसे प्यारे है नागदेवता
करते पूरी हम सभी की मनोकामना
सब पूरे होंगे काम सभी के
अगर करो उनका दिल से ध्यान
बधाई हो आपको नाग पंचमी का त्योहार।
3 – आप सभी प्रियजनो को नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
4 – नाग देव की कृपा से बनेगे बिग़डे काम
गजब कृपा है आपकी हे शंकर भोलेनाथ
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
5 – हे नाग देवता सभी के मनोरथ को पूर्ण करो
सारे कष्टो को अब दूर करो
एक आस बस तेरी है हे नाग देवता
अपनी कृपा से हमारे जीवन को पूर्ण करो
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
6 – शिव की शक्ति मिले आपको
शिव की भक्ति मिले आपको
इस पावन अवसर पर
जीवन भर की तरक्की मिले आपको
हैप्पी नाग पंचमी।
6 – इस विशेष दिन पर भगवान शिव की कृपा आप सभी को मिले
आप सबके मनोरथ भगवान शिव पूर्ण करो
आप सदैव खुश रहे
आप सभी को हैप्पी नाग पंचमी।
7 – भगवान शिव आप सभी को सुख, समृद्धि प्रदान करे
हैप्पी नाग पंचमी।
8 – दूध और लावा चढाकर करलो पूजा आज
इस विधि से प्रसन्न होंगे आज नाग राज
देंगे खुशियो का वरदान सबके बनेंगे काज
सबकी मनसा पूरी होगी बनेंगे सारे काम
हैप्पी नाग पंचमी।
9 – पीडा सारी मिट जाती जो लेता शिव का नाम
अजब कृपा है आपकी हे शंकर भोले नाथ
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
10 – सावन का महीना आया लाया नाग पंचमी का त्योहार
जो भी दिल दूध पिलाये उसका होये बेडापार
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
11 – नाग पंचमी के इस पावन अवसर पर नागदेवता की कृपा आप तथा आपके पूरे परिवार पर बनी रहे आप सभी सदैव खुश रहे और धन धान्य से आपका खजाना भरा रहे इसी मंगलकामना के साथ आप सभी को नाग पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
12 – शिव के गले नाग बिराजे उनकी कृपा अब सब पर लागे
हो जाये सबका बेडापार बोले हर हर महादेव
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
13 – तीनो लोक के स्वामी शिव के आभूषण है ये
श्री विष्णु के शेषनाग रूप मे सिन्हासन है ये
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
14 – नाग पंचमी के अवसर पर तुम ले लो शिव का नाम
ऐसी कृपा मिलेंगी उनकी बनेंगे बिगडे काम
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
15 – शिव शंकर की पूजा जिसने मन पूर्ण किया है
उसका काम इस जीवन मे कभी नही रुका है
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
16 – जीवन मे आये खुशहाली और लक्ष्मी
मुबारक हो आपको 2024 की नागपंचमी
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
17 – गले मे बिराजे नाग देवता प्यारे
सोभा बढाते प्रभु की ये नाग प्यारे
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
18 – जो सारे कष्ट मिटाते है
पृथ्वी का भार उठाते है
जो शिव के गले की सोभा बढाते है
इनको हम कोटि प्रणाम करते है
खुशी के लिए इनसे विनती करते है
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
19 – ॐ भुजंगेशाय विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नाग: प्रचोदयात्।।
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Nag Panchami Quotes in Hindi
1 – शिव शंकर को जिसने पूजा उसका हुवा कल्याण
सबको आशिर्वाद देते मेरे भोले महान
हैप्पी नाग पंचमी 2024
2 – इस नाग पंचमी के अवसर पर विनती है हमारी
ना रहे जीवन मे कभी तुम्हारी झोली खुशियो से खाली
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
3 – हे नाग देवता तुमको प्रणाम हम करते है
मेरे सारे कष्टो को अब दूर तुम्ही कर सकते हो
बहुत किया है मान मनौती नही हुवा है पूर्ण काज
एक बार इस भक्त पर रख दो दया का हाथ
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
4 – खुशियो की शहनाई बजे तुम्हारे द्वार
नाग देवता सबको दे आशिर्वाद बार – बार
सब मिल मनाओ नाग पंचमी का ये त्योहार
सबके काज पूर्ण करेंगे नाग देवता आज
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
5 – नाग पंचमी आप सभी के लिए शुभ, सुखद और खुशहाली लेकर आये
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
6 – हारा हू भोले पर तुझपर भरोशा है
जीतूंगा एक दिन बस दिल ये कहता है
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
7 – नाग पंचमी के इस अवसर पर होये पूर्ण काज
ऐसी दया दिखादो बाबा सब दुख मिट जाये आज
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
8 – नाग पंचमी के पावन अवसर पर ईश्वर का आशिर्वाद आप सभी लोगो पर सदैव ही बना रहे
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है। अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें। उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। कोई भी जानकारी को अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें Hindimesoch.in इसकी पुष्टि नही करता है.
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद