Happy Valentine’s Day Quotes in Hindi – वैलेंटाइन डे 2025 शुभकामनाएं, संदेश और शायरी

Valentine Day Quotes in Hindi: वैलेंटाइन डे एक खाश पल होता है जिसका इंतज़ार हर नव दम्पति, प्रेमी युगल तथा पति और पत्नी को बडी ही बेसब्री से रहता है वैलेंटाइन डे प्रति वर्ष 14 फरवरी माह को मनाया जाता है इस दिन नव युगल पति पत्नी एक दूसरे को शानदार तरीके से मैसेज या विश के माध्यम से सुंदर संदेश के द्वारा अपने प्यार और अपनेपन को दिखाते है. अगर आप भी अपने दिल मे उपज रहे प्यार और भरोसे को दिखाना चाहते है पर शर्मीले स्वाभाव के कारण बया नही कर पाते तो यह लेख आपकी बहुत मदद करने वाला है. इस लेख मे हम आपके लिए शानदार वैलेंटाइन डे मैसेज, कोट्स, विशेज और शायरी लेकर आए हैं।

Valentine Day Quotes in Hindi (वैलेंटाइन डे कोट्स)

1 – मेरी सांसे तेरी चाहत की निशानी है
गर रुठे तुम तो ये खत्म मेरी कहानी है,
तुझे से देखकर जिंदा है ये दिल
वरना कब का मिट गया होता
लव यु माई डियर
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025

2 – जिंदगी मे सारी कमी पूरी हो गई आपको पाकर
हर गम मिट गया तेरे साथ रहकर,
सज गई ये महफिल जिंदगी की
ना रही कोई ख्वाहिस तेरे सिवा और कुछ भी
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025 माई डियर

3 – मेरे जीवन की सबसे हसीन पल हो तुम,
मेरे जीवन मे मिला अनोखा खजाना हो तुम
तेरे मिलने से हर कमी पूरी हुई मेरी
क्योकि मेरे धड्कन की हर सांस हो तुम
Happy Valentine’s Day My Love

Valentine Day Quotes for Wife

1 – मेरे घर की शान हो तुम
मेरा जीवन और अभिमान हो तुम
तुम बिन ना जी सकेंगे हम
मेरे जीवन की मुख्य द्वार हो तुम
हैप्पी वैलेंटाइन डे माई डियर

See also  Holi Quotes in Hindi, Wishes, Messages | होली शुभकामना संदेश और शायरी

2 . बिन तेरे यु जिंदगी कुछ भी नही
जीता हु बस तुम्हारे लिए
कोई तमन्ना रही ना सिवाय तेरे
अब मरना भी बस तेरे संग
हैप्पी वैलेंटाइन डे माई डियर

3 – ना जाने कितनी चाहत है तुमसे
कोई आयना नही कि दिखा सकू
गर सांसे बता पाती प्यार को
इन सांसो को भी रोक देता तेरे लिए
हैप्पी वैलेंटाइन डे माई डियर

4 – एक खूबसूरत एहसास हो तुम
मेरे दिल की धडकन हो तुम
मेरी हर दर्द की दवा हो तुम
बिन तेरे बीरान है ये जिंदगी
मेरे जीवन का हर खूबसूरत लम्हा हो तुम
हैप्पी वैलेंटाइन डे माई डियर

Happy Valentine Day Quotes for Husband in Hindi

1 – अरमान कितने भी हों, आरजू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो तुमसे, पर प्यार भी हो तुम,
ख्वाब कोई भी हो, उसकी हकीकत हो तुम
Happy Valentine’s Day 2025

2 – सिकवा भी आपसे, गुस्सा भी आपसे,
मोहब्बत भी आपसे, झग़डा भी आपसे
आपके बिन जिया ना जाये, कभी दूर ना हो आपसे
ऐसा रिश्ता सदा बना रहे सदा आपसे
Happy Valentine’s Day 2025

3 – आप हमारी शान हो, आप मेरा अभिमान हो
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

4 – मेरे जीवन का सिंगार हो तुम
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

5 – मेरे प्यारे पतिदेव जी आपको वैलेंटाइन दिवस की शुभकामनाएँ!

Valentine Day Wishes in Hindi (वैलेंटाइन डे विशेस)

1 – वो प्यारा सा चेहरा वो हंसी व खिलखिलाना
बडे भीगी नजरो से मुस्कुराना
भाता है मुझे आपका नजरे मिलाना
Happy Valentine’s Day

2 – खुदा से यही करनी है सिफारिश
हर जन्म मे बस तू ही मिले
Happy Valentine’s Day
3 – हर जहा फीका लगता है तेरी मुस्कुराहट के आगे
यू मुस्कुराते रहना हमेशा कभी दुख न आये आपके आगे
Happy Valentine’s Day Dear

See also  Ram Navami Quotes - रामनवमी के शुभकामना संदेश

4 – हर जन्म मे तुम ही मुझे मिलो हर सांस मे तुम बने ही रहो
Happy Valentine’s Day

5 – तेरे चेहरे से नज़र नही हटती नज़ारे हम क्या देखे
Happy Valentine’s Day

6 – मेरे जीवन की राह हो तुम
मेरे सर का ताज़ हो तुम
सांसे चलती है बस तेरे लिए
मेरे दिल की धडकन हो तुम
Happy Valentine’s Day 2025

7 – कब तक छुपाउ अपने दिल की बात तुझसे यारा
तेरी हर एक बात से मुझे प्यार आता है
Happy Valentine’s Day

8 – तेरे इश्क मे इस कदर डूबे हम
तेरे सिवा कुछ याद आता नही
Happy Valentine’s Day

9 – मेरे बस मे नही अब कुछ छुपाना
तेरे बिन ना जीना अब तो बस मर जाना
Happy Valentine’s Day Dear

10 – आप आये जिंदगी खूबसूरत सी हो गई
दिल मे हमेशा आपकी सूरत ही बस गई
दूर न जाना कभी छोडकर मुझे
ना जाने क्यो घुटन सी हो गई
Happy Valentine’s Day Dear

Valentine Day Hindi Shayari

1 – तेरे आने से शुरु हुआ मेरे जीवन का सुखद लम्हा
अब तो बस तेरी चाहतो के साये मे मरना चाहता हू
Happy Valentine’s Day Dear

2 – आप के बिन जीने की चाहत ना मुझे
ये जिंदगी भी तो तुम्हारी ही रहमत है
Happy Valentine’s Day Dear

3 – तेरे चेहरे की मुस्कान कातिल कर जाती है मुझे
वरना मै भी मुस्कुराके जीना चाहता था
Happy Valentine’s Day Dear

4 – मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मै गीत हू तो साज हो तुम
हर दिन तडपता है दिल जिसके लिए
उस दिल के सबसे करीब हो तुम
Happy Valentine’s Day Dear

See also  वृक्षों के महत्व पर सुंदर कोट्स और शायरी - Tree Quotes in Hindi

5 – कहते है कि चांद जैसा है मेरा यारा
मै तू कहता हू चांद का एक टुकड़ा है मेरा यारा
Happy Valentine’s Day