हमारे देश ही नही अपितु कही भी हो मेहमानो का स्वागत कई तरह से किया जाता है, लोगो के स्वागत करने का अपना – अपना अलग अंदाज होता है, कुछ लोग मेहमानो के आने की खुशी मे उनको मिठाई, चाय, काफी, भोजन आदि पकवान के साथ अतिथि का स्वागात करते है |
दोस्तो आप सभी लिए हम कुछ विशेष (Welcome Quotes in Hindi) स्वागत शायरी हिंदी मे लेकर आये है, जिनके माध्यम से आप भी अपने मेहमानो का स्वागत कुछ चुनिदा शायरी या कोट्स भेजकर क्र सकते है |
हमे उम्मीद है कि हमारे द्वारा प्रस्तुत किये गये स्वागत कोट्स आप सभी को निश्चित रूप अच्छे लगेंगे, मेरा हमेशा से यही उद्देश्य रहा है और रहेगा कि अपने पाठको समक्ष नवीन लेख ही प्रस्तुत किया जाय.
स्वागत शायरी और कोट्स इन हिंदी
“आइये आपका ही इंतज़ार था
इस पल का बडी बेशब्री से इंतज़ार था”
“आप के आने से रौशन हुवा घर मेरा,
वर्ना अकेले ही अंधेरे मे बैठे थे”
“आप आये तो जैसे बहार आई,
आप के आने से खुशिया हज़ार आई
समझ ना आये स्वागत करु कैसे आपका
ऐसी खुशी दिल के बागानो से बाहर आई”
“आपका मुसुकुराना ही हमारे दिल की शान है”
“हमारे कार्यक्रम की शान हो,
मेरे दिल की जान हो,
आ गये मेरे गरीब खाने,
मेरे बुरे वक़्त की आन हो “
“रोशन हुआ जहा मेरा यु तो कोई आया है
ऐसा लगा जैसे कोई अपना अपनापन दिखाने आया है”
“तेरी राहें देखता रहा, जब आप आते दिखे.
तो लगा जैसे मेरा आशियाना मिल गया”
“बहुत देर से मेरी आंखे लडी थी
हुज़ूर आते – आते बहुत देर कर दी”
“मन को सुकून मिलता है मुसुकुराने से,
मह्फिल मे जान आती है गुंनगुनाने से
आप आये दिल खुश हुआ
ना आते तो मन दुखता”
“कोई भी आ जाये, तो अच्छा नही लगेगा
सिर्फ आप आ जाये तो दिल को सुकून मिलेगा”
“महफिल सुहानी हो जाती है, अपनो के आने से ही
दिल भर आता है किसी के इंतज़ार मे
बडी मुश्किल से आज आये वो,
जैसे लगा मेरा संसार आ गया उनके आने से”
“आप हमारे गरीब खाने मे आये, आप का दिल से स्वागत है”
“आपके आने से रौशन हुई महफिल
खुशिया इतनी हुई और भर गया दिल”
“अथिति ईश्वर स्वरूप होता है आप के आने से महफिल मे जान आ गयी”
“स्वागत है आपका दिल से, माला लेकर आये आपके लिए
आप के जैसा कोई मेहमान नही, यू ही आते रहिये हमेशा के लिए”
“मिट गये सारे अंधियारे हमारे
धन्य हुये हम आज जो आप पधारे”
“आप आये तो रौनक आई
आप को देखकर खुशी भी मुस्कुराई”
“रोशन हुआ जहा मेरा महफिल मे आई रौनक,
आप आये इसके लिए आपका कोटि – कोटि अभिनंदन”
“जैसे सोने का चमक चमके
वैसे आपके आने से हमरा घर चमके”
“आपका आना कैसे बया करू खुशी,
आये आप बस इतनी से ही मन है खुशी”
“आपका हमारे इस जीवन मे स्वागत है,
समय देने के लिए धन्यवाद है”
“आपका हम सपरिवार करते है दिल से स्वागत,
कोई कमी ना रहे आपके स्वागत मे प्रभु से ऐसी है मिन्नत”
“स्वागत करु ऐसे ना कोई शिकवा करे आप,
मन हो प्रसन्न आपका ऐसा कि दिल खिले अपने आप”
“आपके आने से बढी है मेरी शान,
मेरी महफिल मे आयी है जान
आप मेहमान हो मेरे लिए ऐसे
जैसे दिन की शुरुवात हो आप”
“देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
आईये आप का इंतज़ार था”
“आप के आने से घर मे उजाला है बहुत
ना जाने कितने दिन का अंधेरा था घर मे”
“आप आये तो चेहरा देखेंगे हम,
क्योकि चेहरे की चमक तो आप के आने से ही हुई है”
“आपके आगमन से हमारे उत्सव मे चार चांद लग गया”
“आपका स्वागत है हमारे गरीब खाने मे
आपका मुस्कुराना ही हमारी सेवा है
आप जो भी कहेंगे वो स्वागत होगा
आप की मेहमान नवाज़ी मे कुछ कसर ना छूटेगा”
“आपका स्वागत हमारा मान है
आपकी हर खुशी हमारी शान है
आपके बिना सूना है दर मेरा
ऐसे ही मेहमान का इंतज़ार है”
“आप आये श्रीमान तो ऐसा लगा
जैसे राही को उसकी मंजिल का किनारा मिल गया”
“आपका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत है, हमारे यहा पधारने के लिए आपका धन्यवाद”
आपको हमारा ये लेख कैसा लगा हमे जरूर बतायिगा, आप सब का सहयोग ही हमारी शान है, अगर हमारे इस लेख मे कोई त्रुटि हुई होगी तो आप हमे मैसेज के जरिये जरूर बताना और अगर आप के पास कोई लेख से सम्बंधित सुझाव है तो कृपया हमारा सहयोग करिये |
धन्यवाद !
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद