Romantic Quotes and Shayari for Girlfriend in Hindi

अगर आप भी अपने प्यारे से महिला दोस्त से प्यार का इज़हार करना चाहते है लेकिन कहने के लिए हिम्मत जुटा नही पा रहे है तो आप इस रोमांटिक कोट्स की मदद से इज़हार कर सकते है तथा सुंदर से कोट्स भी भेज सकते है। अपने गर्लफ्रेंड्स को भेजे शानदार कोट्स और संदेश जिससे की आप दोनो के बीच मे कभी भी कोई संदेह ना रहे और हमेशा आप दोनो के बीच प्यार का अटूट रिस्ता बना रहे। रिस्तो का संचालन प्यार और विश्वास से ही होता है और यह तभी सम्भव है जब हमारे बीच मे कोई भी चीज़ चुपी ना हो और एक दूसरे पर भरोशा मजबूत रहे।

“हर वक़्त तलाशता हू तुझे पर खमोशी रहती है जुबा पे
जब भी होती है बारिश याद आती है तू दिल से”

“खामोश रहता हू बिन तेरे हर पल
मेरी तन्हाई भी मुझे ठुकरा जाती है”

“याद आते है वो साथ बिताये पल
जब दोनो साथ मे रहते थे
तुम मुझे देख मुस्कुराया करती थी
और मै तेरे जुल्फो को”

“अपने हर पल को तेरे साथ महसूस किया
तू ना थी पर तेरी तस्वीर को देखकर जी लिया”

“तेरी अदा का दिवाना तो मै तबसे हू
जब से तुम मुस्कुराके बोली थी”

“तेरे बिन खाली है दुनिया मेरी
तेरे हर वो बात रुलाती है
जब भी सोचता हू तो खो जाता हू”

“ये खुदा बस रहमत रहे तेरी
मेरी धडकन भी रुके कभी
तो मेरे पास ना रहे सांसे मेरी”

“वो तेरा जुल्फो के बीच का मुस्कुराना आज भी याद है मुझे
तू नही है मेरे पास तो क्या हुवा तेरी यादे है साथ मेरे”

See also  Buddha Quotes - महात्मा बुद्ध जी के अनमोल विचार / वचन

“कितना हसीन था वो झोका जो हम दोनो के दिल को जोडकर चला गया”

“अगर यकी ना हो मेरी बांतो से
तो तुम पूछ लेना उस रात के ख्वाबो से
याद दिला देंगे तुम्हे हर वो लम्हा
जो नही रहने देगा अब मुझे तन्हा”

“क्यो आये थे आप मेरे जीवन मे जाने के लिए
हर लम्हा यही सोचके दम घुटका है”

“तेरे साथ बिताये वो लम्हे खुद मे एक किताब है
कैसे बया करू उस हसीन पल को जब तुम मेरे साथ थे”

“ना रही तमन्ना जीवन की ना किसी और पर मरता हू
एक तू ही है मेरी जिंदगी मे जिसको बार – बार मिस करता हू”

“प्यार मिला तुमसे जीने का सलीका सीख गया
गर तो आई ना मेरी जिंदगी मे सारा जमाना भूल गया”

“फूले की तरह महक है तुम्हारी जो पास गया समझा
जो ना गया वो समझो पानी”

“दुवा करता था तेरे लिए उस खुदा से
और तुम आई नही मेरी चिता पे”

“जमाना हंसेगा तो कोई फर्क नही होगा
अगर तुम पास नही आई तो ये दिल रोयेगा”

“कितनी हसरत हम दिल मे सजाये बैठे थे
पर वो नही आये जिनके लिए जिनके हम कभी हुवा करते थे”

“वादा रहा मेरा तुमसे तुम्हारी सांसो को भूल ना पाउंगा
जो यादे तुमने दी है मुझे उसके मरने के बाद साथ ले जाउंगा”

“क्या समा था क्या हसीन नज़ारे थे
पर तुम्हे क्या तुम तो किसी और के साये थे”

“हर घडी इम्तहान लेती है जिंदगी
हर पल नये सपने देती है जिंदगी
पर जिंद्गगी से क्या करू कोई शिकवा
जब तुम्हारे सांसे ही देती है जिंदगी”

See also  बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर भेजे अपनो को शुभकामनां संदेश - Buddha Purnima Quotes in Hindi

“तुम्हारी हर वो बाते और हरकते रुलाती है मुझे
बीते दिनो की यादे सताती है मुझे
मै तो कुछ जानता ना था इस जमाने मे
तुम्ही तो हर दिन सिखाती थी मुझे”

“प्यार का मतलब सिखाया तुमने
मेरे दिल को दिल मे बसाया तुमने
अब तो बस चाहत है तुम्हे पाने की
ना कोई और इच्छा है तुमसे मनाने की”
“तेरी दिवानगी मे इस कदर मै पागल हुवा
ना खुद का खयाल रहा ना दिल को समझा पाया”

“दिल मे बैठी है ढेरो बाते बस तुम्हारे लिए
कह ना पाता है ये दिल बेचारा तुम्हारे लिए
एक बार मुस्कुरा के जवाब दे देना
मै समझूंगा सब कुछ मिल गया हमेशा के लिए”

“तेरी चाहत मे हम खो गये थे पहले ही दिन से
पर तुम्हे आज तक ना समझ आया”

“कितना प्यार तुम्हे करते है आज तक ना तुझे मालूम हुवा
अब भी वक़्त है समझ जाओ वरना खो जाउंगा इस भीड मे”

“दुनिया के लिए तुम क्या हो
पर मेरे लिए मेरी जान हो”

“सोना चांदी क्या करूंगा यार मै
सोने जैसे दिल है मेरे यार मे”

“Tumhaara Sath Hi Deta Hai Sakoon Mujhe
Warna Har Koi Uljhaane Me Laga Rahtaa Hai”