शादी जीवन का सबसे हसीन और खूबसूरत पल होता है। शादी दो अंजान व्यक्तियो का मिलन होता है दोनो व्यक्ति एक दूसरे का साथ जनम-जनम तक देने के लिए वचन देते है। शादी से परिवार मे खुशिया आती है और परिवार मे कुछ यादगार पल का आगमन भी होता है। इस पल को और भी खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए हम आप सभी के लिए लेकर आये Wishes for Newly Married Couple in Hindi (बधाई संदेश) मे लेकर आये है। जिसके द्वारा आप नवदाम्पत्य को बधाई संदेश भी दे सकते है। इस शुभकामना संदेश के द्वारा आप दोनो परिवार के चेहरे पर खुशिया ला सकते है।
New Married Couple Wishes in Hindi
1 – आप दोनो को नये जीवन मे प्रवेश हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
2 – आप दोनो सलामत रहे यही ईश्वर से फरियाद है
ना आये कभी कोई गम दोनो का जीवन खुशहाल रहे।
3 – आप को नये दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश की हार्दिक बधाई।
4 – विश्वास का बंधन हमेशा बना रहे, आप दोनो का साथ हमेशा बना रहे
ना हो कभी किसी चीज़ की कोई कमी ऐसा आने वाला हर दिन हमेशा रहे।
5 – दो दिलो के मिलन के इस संगम को भगवान का आशिर्वाद मिले।
6 – शादी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
7 – आप दोनो का प्यार हमेशा बना रहे
हर विपत्ति मे आप दोनो एक दूजे के साथ खडे रहे
इसी मंगलकामना के साथ शादी की आपको बहुत – बहुत बधाई।
8 – मुबारक हो आपको ये नया जीवन
सदा खिलखिलाये आप दोनो का जीवन
गम ना आये कभी तुम्हारे पास
नए जोड़े को शादी की बहुत – बहुत बधाई!
9 – आप दोनो को नये सफर की बहुत – बहुत बधाई।
10 – जीवन के इस शुरुवात मे आपको सुखद, उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।
11 – जिंदगी मे आये आपकी ढेर सारी खुशिया
जीवन के दिन बीते हसते – हसते
शादी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
12 – रिश्तो की डोर से बंध गया मेरा यार
मुबारक हो आपको ये शादी का दिन खाश।
13 – खुशियो की गूंज है आज मेरे यार के जीवन मे आई है बहार
रिश्तो मे बंध गये आप
मुबारक हो शादी मेरे यार।
14 – आप दोनो को कभी किसी की नज़र ना लगे
आप दोनो का साथ कभी ना छूटे
मुस्कुराती रहे ये तेरी जिंदगानी
हर दम एक दूजे के साथ हो।
15 – आप दोनो का साथ कभी ना छूटे चाहकर भी कभी एक दूजे से ना रूठे
खुशियो से भरी रहे जिंदगी आपकी भगवान करे खुशी के पल कभी ना टूटे।
16 – ऊपर वाले से दुवा है हमारी ना छूटे कभी तुम दोनो की यारी
यारी जीवन मे कोई गम ना आये ऐसी भगवान से विनती है हमारी
मुबारक हो शादी तुम्हारी।
17 – दो अंजान व्यक्ति एक साथ जीवन के नवीन पथ पर बढ रहे है
बस देर है तो आपके आशिर्वाद की नव युगल को आशिर्वाद देकर उनके जीवन को सुखद बनाये।
18 – आज दोनो को एक दूजे का साथ मिले
रहे प्यार हमेशा दोनो मे ऐसा आज के दिन से आशिर्वाद मिले।
19 – नई जिंदगी का सफर हो मुबारक
ना करना कभी एक दूजे की खिलाफत
रहना है तुम दोनो को हमेशा साथ
इस बात मे ना करना कभी कोई हरकत।
20 – मुबारक हो आप दोनो को ये शादी का दिन।
21 – आशिर्वाद दे रहे है आपको बार – बार
खुशिया आये आपके दर हर बार
दिल की गहराईयो से बधाई
शादी मुबारक हो मेरे भाई।
22 – मेरी दुवा है ऊपर वाले से खुशियो का संसार मिले तुमको
शादी की तहे दिल से बधाई।
23 – चांद की तरह चमके किस्मत का सितारा
आसमान मे हो घर तुम्हारा
खुशिया आये तुम्हारे जीवन मे ऐसे
जैसे खुशियो का सागर हो घर तुम्हारा
मुबारक हो तुमको तुम्हारी शादी मेरे यारा।
Wishes for Newly Married Couple in Hindi
1 – सुबह की पहली किरण खुशी दे तुम्हे
आप दोनो के दिल को सुकून मिले
शादी के बंधन मे बंधने की बधाई एवं शुभकामनाएं।
2- आज मेरी यार की शादी है
लगता है जैसे मेरे खुशियो की चाभी है
आज मेरे यार की शादी है।
3 – मुबारक हो तुमको ये जीवन तुम्हारा
कभी ना दुखी हो ऐसा आशिर्वाद है हमारा।
4- जीवन के इस बगिया के दो प्यारे से फूल के लिए प्यारा सा आशिर्वाद
शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।
5 – मंगल ही हो मगल ही रहे
मंगल मे ही हो बसेरा तुम्हारा।

मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद