Wishes for Newly Married Couple in Hindi

शादी जीवन का सबसे हसीन और खूबसूरत पल होता है। शादी दो अंजान व्यक्तियो का मिलन होता है दोनो व्यक्ति एक दूसरे का साथ जनम-जनम तक देने के लिए वचन देते है। शादी से परिवार मे खुशिया आती है और परिवार मे कुछ यादगार पल का आगमन भी होता है। इस पल को और भी खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए हम आप सभी के लिए लेकर आये Wishes for Newly Married Couple in Hindi (बधाई संदेश) मे लेकर आये है। जिसके द्वारा आप नवदाम्पत्य को बधाई संदेश भी दे सकते है। इस शुभकामना संदेश के द्वारा आप दोनो परिवार के चेहरे पर खुशिया ला सकते है।

New Married Couple Wishes in Hindi

1 – आप दोनो को नये जीवन मे प्रवेश हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

2 – आप दोनो सलामत रहे यही ईश्वर से फरियाद है
ना आये कभी कोई गम दोनो का जीवन खुशहाल रहे।

3 – आप को नये दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश की हार्दिक बधाई।

4 – विश्वास का बंधन हमेशा बना रहे, आप दोनो का साथ हमेशा बना रहे
ना हो कभी किसी चीज़ की कोई कमी ऐसा आने वाला हर दिन हमेशा रहे।

5 – दो दिलो के मिलन के इस संगम को भगवान का आशिर्वाद मिले।

6 – शादी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

7 – आप दोनो का प्यार हमेशा बना रहे
हर विपत्ति मे आप दोनो एक दूजे के साथ खडे रहे
इसी मंगलकामना के साथ शादी की आपको बहुत – बहुत बधाई।

8 – मुबारक हो आपको ये नया जीवन
सदा खिलखिलाये आप दोनो का जीवन
गम ना आये कभी तुम्हारे पास
नए जोड़े को शादी की बहुत – बहुत बधाई!

See also  Happy Independence Day Wishes in Hindi - स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9 – आप दोनो को नये सफर की बहुत – बहुत बधाई।

10 – जीवन के इस शुरुवात मे आपको सुखद, उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।

11 – जिंदगी मे आये आपकी ढेर सारी खुशिया
जीवन के दिन बीते हसते – हसते
शादी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

12 – रिश्तो की डोर से बंध गया मेरा यार
मुबारक हो आपको ये शादी का दिन खाश।

13 – खुशियो की गूंज है आज मेरे यार के जीवन मे आई है बहार
रिश्तो मे बंध गये आप
मुबारक हो शादी मेरे यार।

14 – आप दोनो को कभी किसी की नज़र ना लगे
आप दोनो का साथ कभी ना छूटे
मुस्कुराती रहे ये तेरी जिंदगानी
हर दम एक दूजे के साथ हो।

15 – आप दोनो का साथ कभी ना छूटे चाहकर भी कभी एक दूजे से ना रूठे
खुशियो से भरी रहे जिंदगी आपकी भगवान करे खुशी के पल कभी ना टूटे।

16 – ऊपर वाले से दुवा है हमारी ना छूटे कभी तुम दोनो की यारी
यारी जीवन मे कोई गम ना आये ऐसी भगवान से विनती है हमारी
मुबारक हो शादी तुम्हारी।

17 – दो अंजान व्यक्ति एक साथ जीवन के नवीन पथ पर बढ रहे है
बस देर है तो आपके आशिर्वाद की नव युगल को आशिर्वाद देकर उनके जीवन को सुखद बनाये।

18 – आज दोनो को एक दूजे का साथ मिले
रहे प्यार हमेशा दोनो मे ऐसा आज के दिन से आशिर्वाद मिले।

19 – नई जिंदगी का सफर हो मुबारक
ना करना कभी एक दूजे की खिलाफत
रहना है तुम दोनो को हमेशा साथ
इस बात मे ना करना कभी कोई हरकत।

See also  श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भेजे शानदार शुभकामना संदेश - Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi

20 – मुबारक हो आप दोनो को ये शादी का दिन।

21 – आशिर्वाद दे रहे है आपको बार – बार
खुशिया आये आपके दर हर बार
दिल की गहराईयो से बधाई
शादी मुबारक हो मेरे भाई।

22 – मेरी दुवा है ऊपर वाले से खुशियो का संसार मिले तुमको
शादी की तहे दिल से बधाई।

23 – चांद की तरह चमके किस्मत का सितारा
आसमान मे हो घर तुम्हारा
खुशिया आये तुम्हारे जीवन मे ऐसे
जैसे खुशियो का सागर हो घर तुम्हारा
मुबारक हो तुमको तुम्हारी शादी मेरे यारा।

Wishes for Newly Married Couple in Hindi

1 – सुबह की पहली किरण खुशी दे तुम्हे
आप दोनो के दिल को सुकून मिले
शादी के बंधन मे बंधने की बधाई एवं शुभकामनाएं।

2- आज मेरी यार की शादी है
लगता है जैसे मेरे खुशियो की चाभी है
आज मेरे यार की शादी है।

3 – मुबारक हो तुमको ये जीवन तुम्हारा
कभी ना दुखी हो ऐसा आशिर्वाद है हमारा।

4- जीवन के इस बगिया के दो प्यारे से फूल के लिए प्यारा सा आशिर्वाद
शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।

5 – मंगल ही हो मगल ही रहे
मंगल मे ही हो बसेरा तुम्हारा।