Karwa Chauth Wishes in Hindi : करवा चौथ कोट्स व शुभकामना संदेश

Karwa Chauth Wishes in Hindi: करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म मे बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है इस व्रत को महिलाये अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रखती है तथा शाम को चांद देखने के बाद ही जल ग्रहण करती है। करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। यह व्रत पति पत्नी के प्रेम का प्रतीक है। अगर आप भी व्रत के साथ पति या पत्नी को करवा चौथ की शुभकामनाएं भेजना चाहते है तो यह लेख आप सभी के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगा इस अर्टिकल के द्वारा हम करवा चौथ संदेश व करवा चौथ कोट्स के शानदार लेख लेकर आये है जिसके द्वारा आप सभी अपने सगे सम्बंधियो को करवा चौथ की शुभकामना संदेश भेज सकते है तथा उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकते है।

पत्नी के लिए करवा चौथ कोट्स व शुभकामना संदेश (Happy Karwa Chauth Quotes for Wife)

1 – ये जीवन जितनी बार मिले हर बार मुझे तेरा साथ मिले
करवा चौथ की शुभकामनाएं प्रिय।

2 – सुख – दुख मे हम साथ रहेंगे
कभी ना छोडेंगे एक दूजे का साथ
इसी बात का संकल्प लेते है हम आज
Happy Karwa Chauth my Dear।

3 – हमारी तरफ से आपको करवा चौथ की ढेरो बधाई
Happy Karwa Chauth my Dear।

4 – सलामत रहे रिश्ता हमारा
कभी ना टूटे साहस हमारा
दुवा है ऊपर वाले से यही मेरी
कभी ना बिखरे ये साथ हमारा
मुबारक हो तुमको करवा चौथ का व्रत प्यारा।

5- आपको करवा चौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

See also  Best Wishes Quotes for New Business in Hindi

6 – दुवा करता हू उस रब से तुम्हारे लिए
हर खुशी मिले इस जमाने मे
ना आये कभी कोई गम तुम्हारे जीवन मे
ऐसा हर लम्हा रहे हमेशा तेरे आशियाने मे
करवा चौथ की शुभकामनाएं प्रिय।

7 – हमेशा सलामत रहे सुहाग तुम्हारा
कभी ना आये कोई आंच उनपर
प्रभु कृपा करे ऐसी तुम्हारे ऊपर
हर लम्हा मेहरबान रहे हमेशा तुम पर
करवा चौथ की शुभकामनाएं प्रिय।

8 – मै विनती करू उस रब से
हर जीवन संग मिले तुम्हारा
ना कोई हसरत ना चाहत
बस हमेशा साथ रहे तुम्हारा
करवा चौथ की शुभकामनाएं प्रिय।

Karwa Chauth Wishes in Hindi (करवा चौथ विशेस हिंदी मे)

1 – बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा
सलामत रहे सदा साथ हमारा
Happy Karwa Chauth।

2 – चांद के चमक रहे साथ
सांसो की महक रहे साथ
इंतज़ार की रात है आज
तुम घर जल्दी आ जाओ आज
मुबारक हो आपको करवा चौथ का दिन आज
Happy Karwa Chauth।

3 – सात जन्मो का साथ मिले
ऐसा आज प्रभु का आशिर्वाद मिले
ना कोई हसरत है मेरी आज
बस जब तुझे याद करू
तो तू मेरे पास मिले
Happy Karwa Chauth।

4 – खुदा करे मेरी उम्र भी लग जाये तुम्हे
ना आये कभी कोई विपदा तुम्हे
गर आये कभी कोई गम तुम्हारे जीवन मे
तुमसे पहले वो मेरे पास मिले
Happy Karwa Chauth।

5 – मेरे हर पल को खुशियो से भर दिया
मेरे हर दर्द को पल मे दूर किया
मेरे भगवान मेरे पतिदेव को खुश रखना
क्योकि वही है जो मेरे हर दर्द की दवा है
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

See also  Vishwakarma Puja Wishes in Hindi

6 – सुख दुख मे हमेशा साथ निभायेंगे
यही वादा आज हम करके आयेंगे
एक जन्म नही बल्कि सातो जन्म
का साथ एक दूजे के साथ बितायेंगे
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

7 – सारी हसरते हुई पूरी
जबसे मिली तुम जैसी परी
हमेशा मुस्कुराओ यही तमन्ना है मेरी
जीवन मे कभी ना रहे किसी चीज़ की कमी
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

8 – मुस्कुराने की वजह दी तुमने
जीवन जीने की कला दी तुमने
गर सलामत रही ये जिंदगानी
वादा है पूरी करेंगे हर तमन्ना तुम्हारी
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

9 – आज फिर से आया है वो दिन प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार प्यारे से चांद का
मेरा चांद तो मुरझाया है आज मेरे लिए
ना जाने कब चमकेगा चेहरा मेरे यार का
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

10 – गुजारिश है तुमसे बस यही मेरे यारा
ना कभी रुठना तुम मुझसे यारा
गर रुठे तुम मुझसे कभी
ना रह पाउंगा तुम बिन मेरे यारा
Happy Karwa Chauth my Dear।

Karwa Chauth Message in Hindi (करवा चौथ मैसेज हिंदी मे)

1 – चांद की चांदनी अपनो का प्यार मुबारक हो आपको करवा चौथ का त्यौहार
Happy Karwa Chauth।

2 – सातो जन्म मै तेरे साथ रहूंगा यार
चाहे कुछ हो जाये नही छोडूंगा साथ
Happy Karwa Chauth।

3 – करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

4 – फूलो की तरह महकता रहे साथ तुम दोनो का आशिर्वाद है हमारा
इस करवा चौथ पर बढे और प्रेम तुम दोनो का
Happy Karwa Chauth।

5 – तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे पैरो की पायल खनकती रहे
तेरे जोडे की रौनक सलामत रहे
तेरे पिया के संग तेरी बनती रहे
Happy Karwa Chauth।

See also  Birthday Wishes for Sister in Hindi - बहन के जन्मदिन पर भेजे सुंदर से संदेश

6 – खुश रहे तू सदा ये दुवा है मेरी
ना आये कभी कोई गम सितारो मे तेरी
Happy Karwa Chauth।

7 – आप दोनो का साथ जीवन भर मिलता रहे
हर पल आप दोनो एक दूजे की आंखो के पास रहे
ना आये कभी कोई दिक्कत आप दोनो के जिंदगी मे
ऐसा आशिर्वाद मेरा हमेशा तुम दोनो के साथ रहे
Happy Karwa Chauth।

8 – जब तक सूरज चांद रहे
आप दोनो का साथ रहे
Happy Karwa Chauth।