बेटे के जन्मदिन पर भेजे शुभकामनाएं संदेश – Birthday Wishes for Son in Hindi

Birthday Wishes for Son in Hindi: लोगो का जीवन आजकल बहुत व्यस्त हो गया है। इस व्यस्त जीवन मे लोग अपने परिवार, सम्बंधी, मित्र आदि के लिए समय नही निकाल पाते जिसके उन्हे अपनो से नाराज़गी का सामना करना पडता है। उन सब मे बेटा भी बहुत खाश होता है। बेटे के जन्मदिन आने पर माता – पिता बहुत खुशी हो जाते है। पर जो माता – पिता बच्चो के साथ रहते है। उनके लिए विश करना और पार्टी करना बहुत आसान होता है पर जो माता – पिता अपने बच्चो से दूर रहते है वो जन्मदिन आने पर बहुत परेशान हो जाते है।

इसलिए यह पोस्ट आपको कुछ विशेष Birthday Wishes for Son in Hindi मे लेकर आया है जिसके द्वारा कही दूर रह रहे अपने प्यारे बेटे को मोबाइल आदि के जरिए जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामना संदेश भेज सकते है। यह लेख निश्चित रूप से आपके बर्थडे को विशेष बना देगा और आपको बच्चे के ना होने का दुख भी नही होगा।

Birthday Wishes for Son in Hindi

1 – रब करे हल लम्हा तेरा गुलाम हो
जो तु चाहे वो हर पल तेरा हो
कमी ना रहे तुम्हारे जीवन मे किसी चीज़ की
ऐसा आने वाला हर लम्हा और दिन हो
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटे!

2 – बेटा तुम हमारे लिए बेटा ही रहोगे
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा !

3 – तुम जियो हज़ारो साल
साल के दिन हो पचास हज़ार
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

4 – तुम्हे सूरज कहू या चंदा
तुझे दीप कहू या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राजदुलारा
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

See also  Birthday Wishes for Brother in Hindi - भाई के जन्मदिन के अवसर पर भेजे शुभकामना संदेश

5 – जन्मदिन का ये दिन तुम्हारा हो खास
कही ना हो तेरा मन उदास
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

6 – बेटा तुम हमारे लिए भगवान का दिया हुआ खजाना हो
तुम्हारे आने से हमारी जिंदगी खुशियो से भर गई
हैप्पी बर्थडे बेटा

7 – मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
सदा खुश र्हो आशिर्वाद है हमारा
हैप्पी बर्थडे बेटा

8 – जीवन के हर मोड पर साथ रहुंगा तेरे
बस हिम्मत ना हारने देना कभी बेटा
हैप्पी बर्थडे बेटा

9 – खुशनसीब था मै जो तेरे जैसा बेटा मिला मुझे
लव यू बेटा हैप्पी बर्थडे बेटा

10- फूलो का तारो का सबका कहना है
एक हज़ारो मे मेरा बेटा है
सारी उम्र तेरे संग रहना है
हैप्पी बर्थडे बेटा

11 – दुवा करू उस रब से तेरी सलामती की
ना आये कोई बला तेरे जिंदगी मे
मुस्कुराता रहे सदा जीवन तेरा
रब करे हर दिन एक जैसा हो तेरा
हैप्पी बर्थडे बेटा

12 – मेरी जीवन मे प्यार और उमंग हो तुम
मेरी जीवन की उम्मीद हो तुम
तेरे बिना जीवन नही है मेरा
मेरी जीवन की आखिरी नींद हो तुम
हैप्पी बर्थडे बेटा

13 – जब तक सूरज चांद रहे
मेरे बेटे तेरी झोली मे खुशिया रहे
हैप्पी बर्थडे बेटा

14 – जीवन मे खुशिया मिले तुम्हे
हैप्पी बर्थडे बेटा

15 – जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं बेटा
जीवन मे निरंतर खूब आगे बढो

16 – तुम्हारी खुशी मे ही हमारी खुशी है
भगवान तुम्हे खुशी दे और तुम सदैव खिलखिलाते रहो
यही मंगलकामना है हमारी
हैप्पी बर्थडे बेटा

Birthday Messages for Son in Hindi

1 – एक अच्छे बेटे की तरह तुमने सदैव हम सब का मान सम्मान रखा
तुम्हारे जन्मदिन विशेष पर हम ईश्वर से यही कामना करते है कि तुम जहा भी रहो
हमेशा मुस्कुराते रहो और खुशहाल रहो
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

See also  Sharad Purnima Wishes in Hindi

2 – बेटा तुम्हारा जन्मदिन हम सबके लिए बेहद खास है
पर क्या करे हम लोग आज ना तुम्हारे पास है
आशिर्वाद देते है सभी मिलकर तुम्हे
तुम जो चाहो वो उसी क्षण तेरे पास हो
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

3 – जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा भगवान तुम्हारी सदैव रक्षा करे !

4 – ये तेरे जन्मदिन का शुभ दिन इस दिन की तुम्हे बधाई हो
रहे खुशियो का बसेरा तेरे घर मे ना गम की कभी परछाई हो
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

5 – तुम्ही मेरे जीवन तुम्ही मेरी ताक़त
तुम्ही से ये दुनिया और मुस्कुराहट
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

6 – तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए खुशियो की सौगात और आनंद के पल लाये
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

7 – बेटा तुम दुनिया के लिए विशेष होंगे पर मेरे लिए तो मेरे प्यार लल्ला ही हो
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई हो बेटा!

8 – जन्मदिन मुबारक हो बेटा आने वाला हर पल तुम्हे खुशी और प्रेम से परिपूर्ण करे
और तुम समाज मे एक मिसाल बनो जिससे हमारा भी कद गर्व से उंचा हो
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

9- मेरे जीने की वजह मे तुम सबसे बडी वजह हो जिसके कारण मै जीता हू
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

10 – तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए उत्तम स्वास्थ, अच्छा भाग्य और ढेर सारी खुशियो की सौगात लेकर आये
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

11 – मेरे प्यारे से बच्चे को प्यारा सा आशिर्वाद
हमेशा खुश र्हो मेरे लाल जीवन मे हो रंगीन बहार
मुबारक हो तुमको जन्मदिन का त्यौहार

See also  गांधी जी की जयंती पर भेजे खाश शुभकामना संदेश - Gandhi Jayanti Wishes in Hindi

12 – हमेशा सकारात्मक रहो जीवन मे आगे बढो
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

13 – इस जन्मदिन पर तुम्हे वो सारी चीज़ मिले जो तुम्हारा सपना हो
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!

14 – जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा भगवान तुमको बल, बुद्धि, शक्ति और धन से परिपूर्ण करे
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा!