Krishna Janmashtami Wishes and Quotes in Hindi: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सनातन काल से ही हिंदुओ का बहुत प्रमुख पर्व रहा है। देश भर मे यह पर्व बहुत प्रेम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन कृष्ण मंदिर ही नही अपितु देश भर के सभी मंदिरो मे भक्तो का तांता लगा रहता है। इस पर्व का मथुरा और वृन्दावन मे एक अलग महत्व होता है। यहा की सज़ावट तथा भीड लोगो के मन को मोह लेती है। भारी संख्या मे लोग इस दिन यहा भी आते है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024 मे 26 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जायेगा।
अगर आप भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को या कान्हा के जन्मदिवस पर अपने प्रियजनो को Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi, Happy Krishna Janmashtami Quotes in Hindi मे भेजकर बधाई या शुभकाम ना संदेश भेजना चाहते है। तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कोट्स और संदेश लेकर आये है जो निश्चित रूप से आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे।
Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes in Hindi
1 – नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल
हाथी घोडा पालकी जय जय कन्हैया लाल की
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
2 – कृष्ण जिनका नाम है
गोकुल जिनका धाम है
प्रेम जिनकी पहचान है
ऐसे श्री कृष्ण को मेरा
बार-बार प्रणाम है
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
3- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को बहुत – बहुत बधाई
4 – श्री कृष्ण की कृपा बरसे उनका साथ सदा ही रहे
ऐसे प्रभु कान्हा का प्यार सदा ही बना रहे
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
5 – श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ
नारायण बासुदेवा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
6 – श्री कृष्ण की दया बरसे हर पल खुशी मिले
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
7 – हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
8 – नंद घर उत्सव है आज
आज आये तीनो लोक के सरकार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
9 – सज़ा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु आज आये है
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
10 – माखन चुराते है गोपियो को हंसाते है
बंसी वाले की महिमा वही जाने
आज मनाओ खुशिया मेरे कान्हा के लिए
क्योकि आज है जन्मदिन का विशेष दिन
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
11 – बधाईया बाजे आज अंगनैया
आये है आज कन्हैया तीनो लोक के रखवैया
बधईया बाजे आज अंगनैया
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
12 – तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो दाता ज्ञान तुम्ही हो
तुम्ही से चलती दुनिया ये सारी
तुम्ही से बनती भाग्य हमारी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
13 – श्री कृष्ण के कदम आपके घर पर आये
आप हमेशा खुशियो के दीप जलाये
परेशानी दूर हो आपसे
ऐसी कृपा श्री कृष्ण की आप पर आज ही बन जाये
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
14 – आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
15 – आपके जीवन मे खुशियो का आगमन हो
आपके दर पर प्रभु का वास हो
आपका जीवन भर जाये खुशियो
ऐसा कान्हा का आशिर्वाद हो
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
16 – श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल के हर अरमान पूरे करो
आयेंगे एक दिन कान्हा तेरे घर जरूर
बस प्रेम से उनका ध्यान करो
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
Krishna Janmashtami Quotes in Hindi
1 – कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
2 – नंद के घर जन्मे है लल्ला बजाओ बधाईया रे
आज गूंजा है गोकुल नगरिया बजाओ बधाईया रे
Happy Krishna Janmashtami
3 – अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
4 – कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यही कामना करते है कि
श्री कृष्ण की कृपा आप तथा आपके पूरे परिवार पर सदैव बनी रहे
5 – जग मे सुंदर बस दो ही नाम
चाहे कृष्ण जपो या राम
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
6 – राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी
राधा मेरी चंदा चकोर है बिहारी
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
7 – आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बडा महान
शुभकामना है मेरी कान्हा से लगे प्रभु मे ध्यान
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
8 – भगवान श्री कृष्ण आपके जीवन को आनंद और समृद्धि से भरपूर बनाएं
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
9 – भगवान श्री कृष्ण आपके जीवन को उजाले से भर दे आपके जीवन मे कभी कोई दुख दर्द ना आये
इसी मंगलकामना के साथ आप सभी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
10 – विनती है उस मुरली वाले से सदा खुशियो का भंडार भरे
ना आये कभी कोई गम तुम्हारे दरवाजे ऐसी कृपा श्री कृष्ण की रहे
बोलो जय श्री राधे
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद