Masik Shivratri Wishes in Hindi – मासिक शिवरात्रि के पावन अवसर पर भेजे 20+ शानदार शुभकामनाएं संदेश

भगवान शिव आदि देव है हिंदू धर्म मे भगवान शिव का बहुत महत्व है. हर महीने पडने वाली मासिक शिवरात्रि के दिन लोग विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करते है तथा अपने सुखद जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना करते है. ऐसे मे लोग इस दिन अपनो को शुभकामना संदेश व विशेश भी भेजते है अगर आप भी मासिक शिवरात्रि पर अपने प्रियजनो, दोस्तो और रिश्तेदारो को बधाई संदेश भेजना चाहते है तो ये अर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आइये इस लेख के माध्यम से हम कुछ चुनिंदा मासिक शिवरात्रि से जुडे कोट्स और मैसेजेस को लिख रहे है जिसके द्वारा आप अपनो को बडी आसानी से मासिक शिवरात्रि के शुभकामना संदेश भेज सकते है.

Happy Masik Shivratri Wishes in Hindi

1 – शिव ही आदि है शिव ही अनंत
इनसे बढकर ना इस जग मे और कोई
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

2 – आप सभी पर भगवान आशुतोष की कृपा बनी रहे
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

3 – शिव की शक्ति शिव का आशिर्वाद मिले
शिवरात्रि के पावन अवसर पर भोलेनाथ का
साथ मिले. मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

4 – शिव की महिमा अपार शिव के नाम से हो जाता बेडापार
उनकी कृपा बनी रहे आप पर और आप को मिले खुशिया हज़ार
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

5 – आया है शिवरात्रि भोले बाबा का दिन आया
मांगो से शिव जो चाहो तुम सारा वर मिल जायेगा
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

6 – सुबह – सुबह ले शिव का नाम शिव आयेंगे तेरे काम
हरि ओम नम: शिवाय। मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

See also  Shravan Month Wishes in Hindi - श्रावण मास 2024 की हार्दिक शुभकामना संदेश

7 – खुद को राख लपेटे फिरते औरो को देते धन धान
अजब कृपा है आपकी हे शंकर भोलेनाथ
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

8 – भगवान आपके सभी संकटो का निवारण करे और उनकी कृपा हमेशा आप सभी के ऊपर बनी रहे.
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

9 – भोलेबाबा का आशिर्वाद मिले
हर जगह उनका साथ मिले
मिट जाये सारे दुख तुम्हारे
भगवान भोलेनाथ की ऐसी कृपा मिले
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

10 – एक पुष्प, एक बेलपत्र.
एक लोटा जल की धार,
कर दे सबका उद्धार
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

11 – दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
दुखो को मिटाने वाले को भोलेनाथ कहते है
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

12 – नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै न_काराय नमः शिवाय ॥
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

13 – मेरा भोला है भंडारी
करता नंदी की सवारी
भोले नाथ हो वो शंकर नाथ हो
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

14 – शिव शंकर को जिसने पूजा उसका बेडा पार हुआ
अंत काल मे भव सागर मे उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो ध्यान चरणो मे उनके रखो
हर हर महादेव शि शम्भु।
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

15 – अजब है तेरी माया इसे कोई समझ ना पाया
गजब का खेल रचाया सबसे बडा है तेरा नाम
भोलेनाथ भोलेनाथ।
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

16 – ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

17 – ॐ नमो भगवते रूद्राय।
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

18 – ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

See also  गांधी जी की जयंती पर भेजे खाश शुभकामना संदेश - Gandhi Jayanti Wishes in Hindi

19 – मासिक शिवरात्रि के इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ का आशिर्वाद मिले।
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

20 – अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का
काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

21 – मेरे महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूं तेरा शब्द, और तू ही अर्थ है मेरा
कृपा बनाये रखना इस परिवार पर हमेशा
क्योकि हमारे जीवन का तू ही है रखवैय्या
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

22 – मासिक शिवरात्रि की आप सभी को बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!

23 – जय शिवशंकर जय हो भोलेनाथ
मेरे जीवन के तुम ही हो सरकार
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

24 – शिवरात्रि का ये पावन दिन
होंगे पूर्ण काज सभी इस दिन
आओ मिलकर सभी बोले जय शिव
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है। अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें। उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। कोई भी जानकारी को अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. Hindimesoch.in इसकी पुष्टि नही करता है।