Raksha Bandhan Gift Ideas For Sister in Hindi – रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करे ये शानदार चीज़े

रक्षाबंधन का त्योहार हमारे देश का एक प्रमुख त्योहार है। रक्षाबंधन का त्योहार भाई – बहन का एक प्रमुख त्योहार होता है जिसमे बहने अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधती है उसके बदले मे भाई अपने बहनो को हर दुख सुख मे साथ देने का वचन देते है तथा साथ ही साथ भाई अपने बहनो को कोई गिफ्ट भी भेट करते है। कुछ बहने तो अपनी भाईयो से पहले ही बता देती है कि उनको राखी के दिन कौन सा Gifts चाहिए। पर हमारी सोच यही होनी चाहिए कि हम जो भी गिफ्ट अपनी बहन को दे वो किसी ना किसी रूप मे उनके काम आये। आज इस लेख मे हम कुछ ऐसे Special Gift के बारे मे बताने जा रहे है जो आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान लायेंगे और उनको आर्थिक रूप से मजबूत भी करेंगे।

ज्वेलरी

रक्षाबंधन के गिफ्ट के रूप मे आप अपनी बहन को ज्वेलरी भी दे सकते है यह गिफ्ट भी आपकी बहन के लिए बहुत अच्छा होगा। रक्षाबंधन के लिए बहनो की यही ख्वाहिश होती है कि उनका भाई उनके लिए महंगे उपहार लाकर दे ऐसे मे आप ज्वेलरी का गिस्ट अपनी बहन जो दे सकते है।

क्लॉथ (साड़ी)

अगर आप की बहन विवाहित है तो आप अपनी बहन के लिए रक्षाबंधन के गिफ्ट के रूप मे क्लाथ जैसे साडी आदि भी दे सकते है। किसी अच्छे साडी शाप से बढिया सी साडी खरीदकर आप अपनी बहन को दे सकते है।

फिक्स डिपाजिट

आज के इस परिवेश मे इंसान की मूलभूत आवश्यक्ता पैसा ही है अगर पैसा नही है तो आप किसी काम के नही और आप का जीवन मे बहुत कष्टमय रहता है। ऐसे मे अगर आप के पास देने के लिए पैसे है तो रक्षाबंधन गिफ्ट के रूप मे आप अपनी बहन के लिए एक FD कराकर भी दे सकते है ऐसा करने से उसकी आर्थिक समस्या मे थोडी बहुत मदद हो जायेगी और इन पैसे से वो अपना कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकेगी।

नगद पैसा

आप रक्षाबंधन गिफ्ट के रूप मे नगद पैसा भी अपनी बहन को दे सकते है ग्रामीण क्षेत्रो मे अभी भी ज्यादातर नगद पैसे का ही प्रचलन चल रहा है। आप अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से जितना आप का सामर्थ है आप नगद पैसा भी देकर बहन को खुश करके उसका आशिर्वाद ले सकते है।

मोबाइल

मोबाइल भी एक बहुत अच्छा गिफ्ट हो सकता है आप अपनी बजट के हिसाब से कोई अच्छा सा मोबाइल भी खरीदकर अपनी बहन को दे सकते है। वर्तमान समय मे धीरे – धीरे मोबाइल एक जरूरी चीज़ होता जा रहा है। यह उपहार भी आपकी बहन के लिए सही रह सकता है।

सोने व चांदी के आभूषण

सोने व चांदी के आभूषण के आभूषण भी आप अपनी बजट के हिसाब से दे सकते है यह उपहार भी बहन के लिए बहुत शानदार उपहार होगा। आप सोने से बने कोई आभूषण या फिर सोने के सिक्के आदि गिफ्ट कर सकते है। आप चांदी से बना कोई आभूषण भी अपनी बहन को Rakhi Return Gift के रूप मे दे सकते है।

हैंड बैग

राखी के गिफ्ट के रूप मे आप अपनी प्यारी बहन को लेडीज बैग भी दे सकते है। कोई अच्छा सा बैग लेकर आप अपनी बहन को भेट कर सकते है और उसके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ला सकते है।

घडी

आप एक प्यारी सी घडी भी अपनी बहन को गिफ्ट के रूप मे सकते है। घडी भी राखी मे बहन के लिए एक सुंदर सा गिफ्ट हो सकता है। आपकी बहन को घडी का ये तोहफा निश्चित रूप से बहुत पसंद आयेगा आपकी बहन के चेहरे पर एक प्यारा सा मुस्कान लायेगा।

गिफ्ट कार्ड

अगर आप की आर्थिक स्थिति सही नही है आप अपनी बहन को महंगा गिफ्ट देने मे समर्थ नही है तो आप अपनी बहन को एक गिफ्ट कार्ड भी दे सकते हो जिसमे आप अपनी बहन को एक प्यारा सा मैसेज भी लिख सकते हो। आप अपनी महंगे गिफ्ट ना दे पाने के लिए अपनी अस्मर्थता भी व्यक्त कर सकते हो। यह प्यारा सा कार्ड भी आपकी बहन को बहुत पसंद आयेगा।

ब्रेसलेट

प्रिय दोस्तो अगर आपकी बहन ज्वेलरी आदि की शौकीन है तो आप उसको प्यारा सा ब्रेसलेट भी गिफ्ट के रूप मे दे सकते हो। ब्रेसलेट भी आपकी बहन को बहुत पसंद आयेगा।

मिठाई व चाकलेट हैम्पर्स

राखी का पर्व भाई – बहन के प्रेम और अटूट विश्वास का एक पवित्र त्योहार है। बहन के राखी के बदले आप उसको मिठाई व चाकलेट हैम्पर्स बाक्स देकर खुशी का इज़हार कर सकते है। अगर आपकी बहन बहुत ज्यादा छोटी है तो उसके लिए चाकलेट बाक्स बहुत ही शानदार गिफ्ट होगा।

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स भी बहन को देने के लिए एक अच्छा गिफ्ट आप्शन है जो रक्षाबंधन पर आप उसको दे सकते है। ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए बहुत उपयोगी होता है। अगर आपकी बहन खाने पीने की ज्यादा शौकीन है तो उसके लिए ड्राई फ्रूट्स एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है।

Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है। अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें। उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। कोई भी जानकारी को अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें Hindimesoch.in इसकी पुष्टि नही करता है।

Read Also – जानिए रक्षाबंधन 2024 से सम्बंधित समस्त जानकारी
Read also – Rakhi Messages for Brother in Hindi
Read also – हैप्पी रक्षाबंधन 2024 कोट्स