रक्षाबंधन का समय धीरे – धीरे नज़दीक आ रहा है। राखी हिंदुओ का सबसे प्रमुख त्यौहार है। इस रक्षाबंधन पर अगर आप भी अपने भाई को सुंदर सा Rakhi Messages for Brother in Hindi भेजना चाहते है। अपने भाई के चेहरे पर एक सुंदर सी मुस्कान लाना चाहते है। आज इस लेख मे हम आप सबके लिए ऐसे ही कुछ विशेष Rakhi Messages in Hindi मे लेकर आये है जिसको आप भी अपने प्यारे भैया को भेजकर उनके चेहरे पर खुशी ला सकते है तथा इस राखी पर इन सुंदर से मैसेज के द्वारा अपना प्यार व आशिर्वाद अपने भाई को भेज सकते है।
Rakhi Messages for Brother in Hindi
1 – मेरे प्यारे भैय्या आपको राखी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
2 – प्यारे भैया भूल न जाना
आज रक्षाबंधन है बहना से मिलने जरूर आना
हैप्पी रक्षाबंधन भैया
3 – मेरी तो बस एक ही तमन्ना है मेरे भैया जहा भी रहे खुशहाल रहे
नही चाहिए कोई उपहार मुझे बस सदा प्यार बना रहे
हैप्पी रक्षाबंधन भैय्या
4 – दुवा है उस रब से भर दे खुशिया झोली मे तेरे
ना रहे कभी किसी चीज़ की कमी ऐसी विनती है प्रभु तेरे चरणो मे
हैप्पी रक्षाबंधन भैया
5 – राखी का त्यौहार आया खुशियो का एक दिन आया
भैया मेरे सबसे प्यारे मेरे भाई का आशिर्वाद सदा मेरे साथ रहे
हैप्पी रक्षाबंधन भैया
5 – राखी की कीमत का मोल वो क्या जाने
जो बिना बहनो के जीते चले आ रहे है
हैप्पी रक्षाबंधन भैया
6 – इन्हे समझो ना रेशम का तार भैया
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया
राखी मुबारक हो प्यारे भैय्या
7 – खुशियो का दिन आया है
आज मैंने भैया की कलाई पर
राखी का बंधन बांधा है
हैप्पी रक्षाबंधन भैया
8- भाई – बहन का प्यार
दुनिया मे है महान
हैप्पी रक्षाबंधन भैया
9 – मेरे सबसे भैया को राखी की हार्दिक बधाई
10 – इस जग मे बस एक ही मान
मेरे भैया सबसे महान
ना कोई उनके जैसा यहा
ना कोई उन जैसा महान
हैप्पी रक्षाबंधन भैया
11 – खुदा करे तो हमेशा खुशहाल रहे, तुझे खुशिया हज़ार मिले
हर जन्म मे तेरे साथ रहू तु हर जन्म मेरा भाई रहे
मेरे प्यारे भईया आपको राखी मुबारक हो!
12 – नही चाहिए धन और दौलत नही कोई उपहार
देना बस एक वचन तुम भैया बना रहे दुलार
हैप्पी रक्षाबंधन भैया
13 – भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे प्यारी बहन को ना भुलाना
मेरे प्यारे भईया आपको राखी मुबारक हो!
14 – खुशियो का दिन आया है आज मेरे
भैया की कलाई पर गहरा रंग आया है
मेरे प्यारे भईया आपको राखी मुबारक हो!
Rakhi Messages in Hindi
1 – साथ लडे है साथ खेले है
खूब मिला बचपन मे प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया रक्षाबंधन का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan
2 – आप सभी को भाई – बहन के इस पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
3 – तेरी खुशियो मे मेरी शान है
प्यारी बहना तू मेरी मान है
तेरे बिन फीका है राखी
तू पास हो तो हर दिन खुशहाल है
Happy Raksha Bandhan
4 – उस खुदा को धन्यवाद कैसे दू जिसने तुम्हारी जैसी बहन को दिया
Happy Raksha Bandhan
5 – बना रहे ये प्यार सदा
रिश्तो का ये मान सदा
कभी न आये कोई अडचन
राखी लाये ये खुशिया सदा
Happy Raksha Bandhan
6 – रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
7 – राखी का त्यौहार आया खुशियो का बहार आया
Happy Raksha Bandhan
8 – मेरे प्यारे भाई। हैप्पी रक्षाबंधन! मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारे प्यार का बंधन और मजबूत होता रहे!
9 – मेरे प्यारे भाई। आपको रक्षा बंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
10 – प्रभु से यही कामना है कि यह रक्षाबंधन आपके लिए सारी खुशियां और आपके हर काम में सफलता लेकर आए। हैप्पी रक्षाबंधन भैया.
11 – यह रक्षाबंधन आपके लिए वह सब कुछ लेकर आए जो आप जीवन में चाहते हैं।
हैप्पी रक्षाबंधन भैया.
12 – रक्षा बंधन पर आपको जीवन भर की खुशियाँ और एकजुटता की शुभकामनाएँ।
हैप्पी रक्षाबंधन!
13 – प्यार का वह सुरक्षा धागा जो आपको एक साथ जोड़ता है, आपको सभी नुकसान से सुरक्षित रखे।
हैप्पी रक्षाबंधन!
14 – मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको जीवन में सारी खुशियां और सफलता मिले।
हैप्पी रक्षाबंधन!
15 – Wishing you a very Happy Raksha Bandhan!
16 – यह रक्षाबंधन आपके लिए दुनिया की सारी खुशियाँ और प्यार लेकर आए।
आपको रक्षा बंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद