Jija Sali Shayari in Hindi: प्रिय दोस्तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आप लोगो के लिए कुछ चुनिंदा जीजा साली शायरी इन हिन्दी मे लेकर आये जो निश्चित रूप से आप सभी को बहुत पसंद आयेंगे। अगर आप भी शादीशुदा है और अपनी साली को भेजने के लिए शायरी या कोट्स खोज रहे है। तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम आने वाला है। इस पोस्ट मे आपके लिए जीजा साली के बहुत सुंदर शेरो शायरी मिलेंगे। जीजा साली का रिस्ता बहुत प्यार भरा होता है। इस प्यार भरे रिश्तो मे कुछ चुनिंदा रोमांटिक शायरी के जरिए जीजा साली के रिश्तो मे एक नया आनंद की अनुभूति होगी।
जीजा साली शायरी इन हिंदी
1 – तेरी याद आती है हमेशा
जब – जब दिखती है
मेरी घरवाली
2 – याद आता है तेरा हसना
जब सोचता हू तेरे बारे मे
3 – तेरी यादो मे खोये रहते है ऐसे
जैसे अपना सब कुछ भूल गये हम
याद ना रहा तेरे सिवा कुछ
जब भी उधर से गुजरे सामने आ गये तुम
4 – साली तो होती है आधी घरवाली
साली से होती है जिंदगी निराली
5 – क्या हुस्न दिया देने वाले तुमने
इस हसीन जुल्फो वाली को
काश दिल भी दिया होता समझने को
हमारी प्यारी सी साली को
6 – उस खुदा का शुक्रगुजार हू
जिसने एक साली बनाया
दोस्त भी है साथी भी है
और सबसे ज्यादा हमदर्द भी है
7- तुम्हारी दीदी से तुम अच्छी हो
उनसे ज्यादा मन की सच्ची हो
दिल मानता नही तेरे बिना
काश तुम मेरी दिल के करीब होती
8 – जीजा साली का रिश्ता एक प्यारे से दोस्त का रिश्ता
समझो तो अपनापन ना समझो तो दिल का कच्चा
9 – खत लिखती हू खून से स्याही ना समझना
मै आपकी साली हू अपनी घरवाली ना समझना
10 – जब साली साहिबा मेरे घर आती है
तो मेरे लिए खुशियो की दो बूंद लाती है
11 – फूल बहुत से देखे पर गुलाब जैसे नही
साली बहुत देखी पर आप जैसी नही
12 – सभी रिश्तो मे सबसे प्यारा और दुलारा
जीजा साली का रिश्ता
13 – दिल भी कोई चीज़ होती है देने को
एक दिल था जो साली को दे बैठे
14 – हमारा और सबका यही कहना
साली है सबसे खूबसूरत गहना
15 – पता नही जीजा जी कैसे जी रहे है हम
बिन तेरे सारी – सारी रात जग रहे है हम
16 – क्या बया करे दर्द इस दिल का
जो हमदर्द था वही दर्द देके चला गया
17 – कभी तो इस दिल के करीब आओ
तडपता हू पहले से अब और ना तडपाओ
18 – जीजा साली का साथ होता है दुनिया मे खास
19 – साली के लिए कुछ उपहार लेने की सोचता था
पर उस उपहार को क्या दू जो खुद एक उपहार है
20 – तेरी मस्त नज़रो से खुदा बचाये
क्या पता कल हम तेरी नज़रो से खुद ना जल जाये
21 – साली के बिन ससुराल है सूना
साली के बिन परिवार है सूना
22 – साली की प्यारी मुस्कुराहट
दे देती है जीजा के दिल को आहट
23 – जब आती है सामने दिल थम सा जाता है
दिल से आवाज़ आती है बस रोक लो इसे
24 – तेरे आने से खुशी मिलती है इस दिल को
तेरे जाने से रोना आता है इस दिल
25 – महफिल भी रंगीन हो जाती है
जब जीजा जी आप आते है
26 – जीजा जी आप ऐसे मत बोलो
वरना क्या कहेगा जमाना
27 – कोई परवाह नही इस जमाने की
जीवन मे खुशी मिलेगी तेरा प्यार पाने से
28 – डर लगता है पास आने से
पता नही क्या हो जाये इस दिल से
29 – आप से ही है मुस्कुराहट मेरी
देखती हू सामने से तो दूर हो जाती है
घबराहट मेरी
30 – ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी
ना जाने कौन सी बात आखिरी होगी
कभी मिल लिया करो जीजा जी
ना जाने कौन सी मुलाकत आखिरी होगी
Jija Saali Quotes in Hindi
1 – दिल भी दे दिया जीजा जी को
तोड दिया मेरा दिल जीजा जी ने
दिल मे बैठा रखा है दीदी को
2 – बहुत वादे किये आपने जीजा जी मुझसे
दिलाने को मेरे लिए कानो की बाली
जानती हू आप दीदी को दिल मे बैठाये है
पर मै भी कुछ हू आपकी साहब
3 – देखकर तेरा धीरे से मुस्कुराना
कर देता मुझे घायल और दीवाना
4 – होली के रंग हो साली के संग
बन जाये शमा और घुल जाये रंग
5 – उदासी क्यो छायी है आज चेहरे पर
आज तो मौसम भी सुहाना है प्यार करने को
6 – फूल गुलाब का इसको लिया करो
साली हू आपकी मुझे भी प्यार किया करो

मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद