Bhagwan Vishnu Quotes in Hindi – भगवान विष्णु शायरी और कोट्स

भगवान विष्णु जी जगत के पालनहार है। त्रिदेव मे सबसे प्रमुख देव माने जाते है। सृष्टि की सम्पूर्ण देख रेख का कार्य भगवान विष्णु, ब्रह्मा और भगवान शंकर जी के अधीन है पर उनमे भगवान विष्णु को सृष्टि के संचालन का कार्यभार मिला हुआ है। भगवान विष्णु का कोट्स और शायरी व्यक्तिगत और धार्मिक भावनाओ को उजागर करने का काम करती है। प्रतिदिन अगर भगवान श्रीहरि का स्मरण पूरी लगन और भाव के साथ किया जाये तो व्यक्ति का कल्याण निश्चित है। उसमे किंचित मात्र का संदेह नही है। यहा हम पाठको के लिए कुछ ऐसे ही शानदार Bhagwan Vishnu Quotes in Hindi प्रस्तुत करने जा रहे है। जो निश्चित रूप से आपके मन और तन को अच्छी विचारधारा से भर देंगे और आप भगवान के द्वारा दिये गये ज्ञान से प्रेरित होंगे। भगवान विष्णु के ये कोट्स और शायरी निश्चित रूप से आपको आध्यात्म की तरफ आकर्शित करेंगे तथा आपके जीवन मे हर मोड पर बहुत सहायक सिद्ध होंगे।

Lord Vishnu Quotes in Hindi

“जगत के पालन कर्ता आप हो सबके भाग्यविधाता
कृपा सदा बनाये रखना आप ही हो मेरे पालनकर्ता”

“”जग के स्वामी हो तुम अंतर्यामी हो तुम
मेरे जीवन की अनगनित कहानी हो तुम”

“हे प्रभु आनंददाता ज्ञान हमको दीजिये
दूर सारे दुर्गुणो को दूर हमसे कीजिये”

“दीजिए वरदान हमको हम सदाचारी बने
बिना किसी समस्या के आप के चरणो मे रहे”

“हे मेरे प्रभु चक्रधारी ज्ञान का दीपक दो
आज से मै टूट गया हू अब तो मुझे सहारा दो”

“जग को चलाने वाले तेरी महिमा का गुणगान हमे शक्ति देता है”

See also  Good Morning Quotes and Wishes Hindi

“भगवान विष्णु ”से चलता सृष्टि का पालन है
इनसे होता हर दुखो का नाश है”

“भगवान विष्णु की दया और कृपा आप सभी पर सदा ही बनी रहे”

“चक्रधारी हे बलशाली तुम गुणो की खान हो
तुमसे ही चलता प्रकृति का संचालन हो”

“तुम राम रूप मे आये तुम कृष्ण रूप मे आये
कलयुग मे आओ हे प्रभु”

“भगवान विष्णु की लीला है महान
ये देते है अपने भक्तो को वरदान”

“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः”

“शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्”

“भगवान विष्णु आप के जीवन मे अनंत खुशियां लेकर आये”

“श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय”

“ॐ नमों नारायण नमः”

“आप सभी के परिवार के उपर भगवान विष्णु का आशिर्वाद बना रहे”

“जग को चलाने तेरी महिमा है न्यारी
तुम से बडा ना कोई ज्ञानी”

“चक्रधारी आप सभी के ऊपर अपनी कृपा बनाये रखे”

“मुझे पूर्ण विश्वास है जो भक्त भक्त हरि नाम जपता है
वो दुनिया के सभी कष्टो और संकटो से दूर रहता है”

“हरि का नाम सबसे बडा इनसे बडा ना कोई”

“विष्णु की जय चक्रधारी की जय जय
प्रेम से बोलो श्री हरि की जय जय”

“सृष्टि के पालन कर्ता आप सभी के जीवन मे अनंत खुशिया भर दे
यही मंगलकामना है हमारी”

“मुझे दास बनाकर रख लेना भगवान तुम्हारी चरणो मे”

“श्री मन नारायण नारायण हरि हरि”

“आप तथा आपके परिवार पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे”

“जिस व्यक्ति ने अपने आप को नारायण को समर्पित कर दिया
वह व्यक्ति समझो इस दुनिया मे धन्य हो गया”

See also  Welcome Quotes Shayari | 25+ स्वागत कोट्स और शायरी

“श्री हरि के चरणो मे रहो कभी कोई संकट आ ही नही सकता”

भगवान विष्णु सुविचार

“पकड लो हाथ प्रभु जी नही हम गिर जायेंगे
हमारा कुछ ना बिगडेगा तुम्हारी लाज जायेगी”

“जीवन के बस दो ही नाम
हरि और जय श्री राम”

“हे प्रभु आप अनंत है आप हम लोगो पर दया करे”

“राम नाम के दर्पण से जो अपना चेहरा देखेगा
उसके सारे कष्टो का उसी दिन से अंत होगा”

“हे प्रभु आपने ही इस मायारूपी सृष्टि की रचना की है
आप ही इसके पालनहार है आपको कोटि – कोटि प्रणाम है”

“हे प्रभु हे भगवान आप से ही मेरा मान है
आप का सहारा ना होता तो ये दिन बेकार है”

“हे प्रभु आनंददाता ज्ञान हमको दीजिए
दूर सारे दुर्गुणो दूर हमसे कीजिए”

“तेरे ही सहारे प्रभु जी मेरा परिवार है
सदा रहना संग मेरे नही जीवन बेकार है”

“आपकी कृपा से सब कुछ सरल हो जाता है
मन मे लो प्रभु का नाम सब काम बन जाता है”

“श्री विष्णु के चरणो मे सारे तीरथ सारे धाम है”

“ईश्वर प्रप्ति उसी को होती है जो प्रेम, भाव और भक्ति के पथ पर चलता है”

“मेरे तो प्रभु गिरधर नागर दूसरा ना कोई”

“दीन दुखियो को देते हो वरदान तुम
अपने भक्तो का रखते सदा मान तुम
तुम बिन दुनिया अधूरी लगे मेरे प्रभु
ऐसी कृपा सदा ही बनाते हो तुम”

“जिसकी कृपा से पंगु भी चल दे
अंधे को सब कुछ दर्शायी
ऐसी प्रभु की लीला न्यारी
जो समझो वो ज्ञानी”

“हमे दास बना लो हे भगवन
नित रहू तुम्हारे चरणो मे”
“प्रभु तेरे चरणो की गर धूल जो मिल जाये
मिल जाये सहारा तो हर दुख मिट जाये”

See also  House Warming Quotes in Hindi - गृह प्रवेश की बधाई और शुभकामना संदेश

“भगवान हरि आपके जीवन को खुशियो से भर दे
आप नित निरंतर तरक्की करे”