मेरे प्रिय पाठको आप सभी का इस नये पोस्ट मे स्वागत है। गाँव एक ऐसी जगह है जहा से लगभग सभी लोगो को बहुत प्यार होता है। और जब भी उनको शहरी जीवन से समय मिलता है। तो वो अपना समय बिताने के लिए गाँव की तरफ निकल पडते है। शहर की भागदौड जीवन से लोग परेशान हो चुके है। और गाव की तरफ अपना रुख कर रहे है। गाँव एक ऐसी जगह है जहा का रहन सहन और प्रकृति का मनोहर रूप हर किसी को आनंदित करता है। गाँव का जीवन उन लोगो को तब पता चलता है जब वो शहर की प्रदूषण और भागदौड की जिंदगी से परेशान होते है गाँव मे सुंदर हवा लोगो को बहुत मोहित करती है। हमारे प्रिय पाठको आज इस लेख मे हम Best Quotes for Village Life in Hindi के बारे मे लिखने जा रहे है जिसके द्वारा आप भी अपनो बच्चो को गाँव के सुंदर और मनमोहक जीवन के बारे मे बता सकते है। तथा गाँव होने वाले कुछ प्रमुख पर्व आदि के बारे मे भी बता सकते है। क्योकि आने वाली पीढी को गाँव के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी हो गया है।
Quotes for Village Life in Hindi
“मेरा गाँव मेरी शान इनसे बढकर ना कोई अभिमान”
“जिस मिट्टी मे जन्म लिया बलिदान उसी पर हो जाये”
“वो गाँव की गलिया वो अपनो की टोलिया
ऐसी होती है जैसी कोई जन्नत की परिया”
“रहन सहन सब प्यारा है
मेरा गाँव सबसे निराला है”
“बडे नसीब वाले होते है वो जो गाँव मे रहते है
हर खुशी हर गम मे एक दूजे के साथ रहते है”
“जीवन को निरोगी बना दे गाँवो का जीवन
तन, मन और धन सब मिलता रहे हर दम”
“गाँव मेरा मुझे याद आता रहा
मै कही भी रहा कुछ ना भाता रहा
गाँव मेरा मुझे याद आता रहा”
“कोयल की आवाज़ पेडो का बाग
सब कुछ रहता है मुझे अब भी याद”
“हर त्योहार मे अपनो के बीच रहना
हर खुशियो मे सरीक होना
ना कोई सिकवे गिले होते है
गाँव मे होता है जीवन ऐसा”
“वो शहर की जिंदगी क्या साहब
कभी मेरे गाँव तो आके देखो
कभी मेरे अपनो से दिल मिलाके तो देखो”
“मिलता है सकून गाँव की गलियो मे
ना आता कोई गम गाँव की गलियो”
“गाँव वो जगह है जहां अभी भी अपनापन है
ना कही कोई दोगलापन है”
“चलो एक बार चले गाँव मे अपने
जहा पर हर कोई अपना नही कोई है पराया यहा”
“जाने कहा गये वो दिन रहते थे गाँव के गलियो मे
अब इसको भुलाये कैसे जो जिये थे गाँव की गलियो मे”
“गाँव हमारी शान है
गाँव हमारी मान है
गाँव हमारी पहचान है
गाँव के जैसा ना कोई धाम है”
“गाँव मे आज भी संस्कृति जिंदा है”
“जीना यहां मरना यहां गाँव के सिवा जाना कहा”
“गाँव की खुशिया लोगो का अपनापन
यही तो है मेरा सबसे बडा धन”
“सबसे प्यारा गाँव हमारा
सबसे न्यारा गाँव हमारा
गाँव से बढकर ना कोई हमारा
यही तो है सम्मान हमारा”
“आओ चले हम गाँव हमारे
जहा पे बसता दिल हमारा”
“सुबह – सुबह जब सूरज उगता
चिडियो का चहचहाना होता
सबसे अच्छा सबसे न्यारा
सबसे प्यारा गाँव हमारा”
“गाँव के जीवन मे है हलचल
इनसे अच्छा ना है कोई कल
आओ सब मिलकर गाँव चले कल”
“गाँव के मिट्टी से मिलता है सकून”
“गाँव मे नही होती है तरक्की
पर यहा होती है अपनो के बीच मस्ती”
My Village Quotes in Hindi
“मेरा गाँव मेरी शान”
“सकून की जिंदगी होती है गाँवो मे
“क्योकि इनसे बडा ना कोई जहानो मे”
“अपनो का प्यार एक दूजे का साथ
यही है मेरे गाँव की पहचान”
“जहा प्यार मिलता है
जहा सकून मिलता है
गाँव का जीवन कैसे बया करू
यहा तो बसती मेरी जान है”
“गाँव हमारा शान हमारा”
“गाँव के लोग होते है प्यारे
करते है अपनापन बहुत सारे”
“नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव”
निदा फ़ाज़ली
“गाँव की बस्ती सबसे खूबसूरत होती”
“माना की शहर गाँवो से महान है
पर गाँवो के गरीबो मे अभी भी बसती जान है”
“गाँव के लोग जीवन जीते है शान से”
“गाँव का मनमोहक दृश्य व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित करता है”
“गाँव ही हमे वास्तविक जीवन जीने का बोध कराता है”
“गाँव की हवा और यहां के लोगो का प्यार
यही तो है हमारे गाँव का व्यवहार”
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद