महात्मा बुद्ध जी ने इस दुनिया को शांति का पाठ पढाया जिसके मार्ग पर चलकर आज देश ही नही अपितु पूरा संसार आगे बढ रहा है। पूरे विश्व मे प्रसिद्ध समस्त दार्शनिको और धर्म सुधारको मे गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) जी बहुत महान व्यक्ति के रूप मे जाने जाते है उनका यश और तेज़ अपना प्रकाश सम्पूर्ण विश्व मे फैला रहा है। महात्मा बुद्ध जी ने अपने जीवन काल मे बहुत से कार्य किये बहुत सी सुंदर बातो का बोध कराया। निरंतर वो अपने कार्य के प्रति पूरी तन्मयता के साथ लगे रहे। अगर गौतम बुद्ध जी के द्वारा दिये गये ज्ञान का कुछ अंश भी हम अपने जीवन मे लेकर चले तो निश्चित रूप से हमारा कल्याण हो जायेगा और हम एक महान व्यक्तत्व की तरफ अग्रसर होने लगेंगे।
आज इस लेख मे हम ऐसे ही कुछ Lord Buddha Quotes in Hindi, महात्मा बुद्ध के अनमोल वचन और भगवान बुद्ध जी के विचार लेकर आये जो आप सबको एक प्रकाशमय जीवन की ओर ले जायेगा तथा सही मार्गदर्शन करेगा।
Gautam Buddha Quotes in Hindi
“बुद्ध जी कहते है अपने अतीत को ध्यान मे रखो,
भविष्य के बारे मे मत सोचो” – गौतम बुद्ध जी
“हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक
शब्द है जो शांति लाये.” – गौतम बुद्ध जी
“इंसान कभी भी बुराई को बुराई से
नही खत्म कर सकता है” – गौतम बुद्ध जी
“जैसी जिसकी सोच होती है
वैसी ही वह बन जाता है”
“सुख मांगने से नही
जागने से मिलता है
जैसे सुबह की किरण
जागने से मिलती है”
“इंसान की सोच ही
उसकी दिशा का
निर्धारण करती है”
“अपने दिमाग को हमेशा खुला रखो
चीज़ो को धीरे – धीरे स्वीकार करो”
“अपने वचनो के पालन के लिए
सदैव प्रयासरत रहो”
“जब तक तुम अंदर से शांति नही पाओगे
तब तक तुम्हे कही शंति नही मिल सकती” – गौतम बुद्ध जी
“जीवो पर दया करो
अपनी बुराईयो का त्याग करो” – गौतम बुद्ध जी
“बुद्धि, धैर्य और सत्य तीनो का
साथ कभी मत छोडो” – गौतम बुद्ध जी
“मन को नियंत्रित कर लेने से
आंतरिक दुखो का अंत हो जाता है” – गौतम बुद्ध जी
“इस संसार मे कोई किसी का दोषी नही होता”
“जिसे हासिल ही नही किया
उसको खोने का कैसा डर”
“क्रोध इंसान का सबसे बडा शत्रु है
इसको काबू मे करना सीखो”
“जो व्यक्ति दूसरे की बुराईयो मे
अपना समय व्यतीत करता है
वह कभी सुखी नही रहता है”
“कर्म करो फल के लिए
प्रयास मत करो”
“अपनी आत्मा को शुद्ध करो
तुम्हारा जीवन भी शुद्ध हो जायेगा”
“अपने जीवन के लिए खुद प्रयत्न करो
दूसरे से अपेक्षा मत करो”
“सफल होने के लिए जीवन मे
सन्यम, धर्य और विश्वास जरूरी है”
“मृत्यु ही सत्य है
बाकी कुछ भी सत्य नही”
“जो जैसा सोचता है
वो वैसा बन जाता है”
“समय और भाग्य ये दोनो चीज़े परिवर्तनशील है
इनके ऊपर अहंकार करना मूर्खता होगी”
अकेलापन ही जीवन का सबसे सत्य सहयोगी है
जीवन मे शुरु से अंतिम तक साथ ही रहता है”
आध्यात्मिक जीवन के बिना मनुष्य ज़ीरो है”
“अज्ञानता ही है समूल अंधकार का कारण”
महात्मा बुद्ध के विचार – Buddha Thoughts Hindi
मोह माया से दूर रहो
यह बंधन बहुत मज़बूत होता है”
क्रोध मे इंसान अज्ञानता वश सत्य का मार्ग छोड देता है
जो समय बदलने के साथ वो खत्म हो जाता है”
“पतन की राह पर चलने वाला व्यक्ति
कभी सही राह की परख नही कर पाता”
“हर सुबह हम फिर से जन्म लेते हैं। हम आज क्या करते हैं, यह सबसे ज्यादा मायने रखता है।“
“परेशानी ये है कि तुम्हे लगता है तुम्हारे पास समय है।“
“अगर आप किसी के लिए दीया जलाएंगे तो इससे आपकी राह भी रोशन होगी”
“आप उसी चीज़ को छोड रहे है
जिससे आप ज्यादा प्यार करते है”
“ख़ुशी उन लोगों को कभी नहीं मिलेगी जो उनके पास
पहले से मौजूद चीज़ की सराहना करने में विफल रहते हैं।
“अगर आपका रास्ता सही है तो उसका मंजिल भी ठीक होगा”
“हर सुबह एक नया जन्म होता है
सबसे जरूरी यह है कि आज हम
क्या कर रहे है”
“आपका सबसे बड़ा शत्रु आपको उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता
जितना आपके अपने विचारहीन विचार”
“हर चीज़ में कुछ अच्छा देखने के लिए
अपने दिमाग को हमेशा खुला प्रशिक्षित करें।“
“आपका विचारहीन होना ही
आपके हानि का कारण हो सकता है”
“शांत रहना सीखो”
“अतीत कैसा भी रहा हो
आप हमेशा शुरुवात कर सकते है”
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद