Birthday Quotes for Wife in Hindi: पत्नी जीवन की वो साथी होती है। जो हमे हमारे हर मोड पर एक सच्चे साथी की तरह अपने कर्तव्य का निर्वहन करती है। पत्नी का प्यार और साथ ऐसा होता है जो हमे जीवन मे हर उस समय जरूर मिलता है। जब इसकी हमे सबसे ज्यादा जरुरत होती है। पति – पत्नी का रिश्ता ईश्वर द्वारा दिया गया एक महत्वपूर्ण रिश्ता होता है ये दोनो एक दूसरे के बिना अधूरे है। ऐसे मे आपका का भी ये उत्तरदायित्व बनता है कि आप भी अपनी पत्नी का खयाल रहे। बर्थडे एक ऐसा दिन होता है। जो शायद सभी को इसका इंतजार रहता है। ऐसे मे यदि आपकी पत्नी का भी बर्थडे नज़दीक आ रहा है। आप भी कुछ विशेष करना चाह्ते है? ऐसे ही कुछ विशेष Birthday Quotes for Wife का लेकर आये है जो निश्चित रूप से आपके पत्नी को प्रभावित करने मे सहायक होंगे क्योकि गिफ्ट या और कोई समान तो व्यक्ति जल्दी ही भूल जाता है। परंतु एक दिल से एक दिल को कहा गया शब्द हमेशा याद रहता है। इसिलिए आप भी इस खास दिन पर अपनी पत्नी को सुंदर से बर्थडे कोट्स, बर्थडे विशेस इन हिन्दी मे भेज सकते है।
Birthday Quotes for Wife in Hindi
“मेरे जीवन की महारानी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
“आप हो तो हम है आप नही तो कुछ भी नही आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रिय”
“आपको ये खास दिन की खास बधाई प्रिय”
“हर दिन आने वाला खुशिया लाये
हर पल एक खूबसूरत यादे लाये
आप रहो खुश सदा ये दुवा है मेरी
ऐसा आने वाला हर दिन खास हो आपका”
जन्मदिन की मंगलकामनाएं
“जीवन के हर राह पर मजबूती के साथ खडी रहने वाली मेरी धर्मपत्नी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
“आपको जन्मदिन मुबारक हो प्रिय”
“तेरे जैसा साथी कहा तेरे जैसा ना कोई प्यारा
खुश रहो तुम हमेशा ऐसा आशिर्वाद हमारा”
“ये जीवन जितनी बार मिले हर बार मुझे तेरा साथ मिले
आपको जन्मदिन मुबारक हो प्रिय”
“खुशियो के आंगन मे घर हो आपका
चांद की तरह मुसुकुराता रहे चेहरा आपका
कभी कोई गम ना आये आपके जीवन मे
ऐसा आने वाला हर दिन हो आपका
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय”
“बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे ये प्यार हमारा”
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय
“ मेरी धर्मपत्नी मेरी जीवनसाथी है मेरे सुख दुख मे मेरा साथ देती है
आपको हमारी तरफ से प्यार भरी शुभकामनाएं
“ मेरे चेहरे की मुस्कान तुम
मेरी दिल की धडकन तुम
तुम्हारे बिना सूनी है जिंदगी
मेरी जिंदगी की चमक तुम
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय”
“ जन्मदिन की आपको बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनाए भगवान आपको सदैव खुश रखे प्रिय”
“ जीवन जीने की राह दिखाई अपने पन का एहसास दिलाई
कुछ नही तुम्हारे सिवा इस जीवन मे क्योकि तुमसे ही अपनेपन की याद आई”
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय
“ चेहरा तुम्हारा है कितना प्यारा देखे बिना अब ना होगा गुजारा
रब ने तुझे भी क्या खूद बनाया हमेशा पास रहना मेरे यारा
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय”
“ हैप्पी बर्थडे लव”
“ मै उस पल को धन्यवाद देना चाहता हू जिसने हमे और आप को एक दूजे से मिलाया”
हैप्पी बर्थडे
“ जिसने मेरे दिल को अपना बनाया उस प्यारे दिल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई”
Birthday Wishes for Wife in Hindi
“ मेरी प्रिय आप से ही तो हम है वरना कुछ भी नही”
हैप्पी बर्थडे प्रिय
“ आप मेरे जीवन का सबसे अमूल्य तोहफा प्रिय आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई और आशिर्वाद”
“ ना दौलत की चाहत ना शोहरत की चाहत
हमेशा मेरे दिल मे रहो यही इस दिल की चाहत
जन्मदिन मुबारक हो”
“ आप जैसा कोई नही मेरी प्रिय
हैप्पी बर्थडे प्रिय”
“मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए आपका शुक्रिया
हैप्पी बर्थडे प्रिय”
“ चांद तारो मे आशियाना हो आपका
हर वक़्त खुशहाल रहे आपका
दुवा है उपर वाले से ये बस
हर आने वाला दिन गुलाम हो आपका
मुबारक हो जन्मदिन आपका”
“ इस जन्मदिन के शुभ अवसर पर ईश्वर आपको सदैव प्रसन्न रखे”
“ फूलो की तरह महकता रहे आंगन आपका
चांद तारो के जहा मे घर हो आपका
कभी कोई गम का साया ना आये तेरे पास
ऐसा आने वाला कल हो आपका
मुबारक हो जन्मदिन आपका”
“ मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत व्यक्ति को सबसे खूबसूरत शुभकामना संदेश”
“मेरा संसार तुम्ही, मेरी दुनिया तुम्ही, मेरे जीवन का आधार तुम्ही”
हैप्पी बर्थडे प्रिय”
“ ये जिंदगी तेरे दम से है सारी खुशी तेरे दम से है तू जिंदगी कसम से है
हैप्पी बर्थडे प्रिय”
“ फूलो का तारो का सबका कहना है उन सबमे सबसे प्यारी तुम हो प्रिय”
हैप्पी बर्थडे प्रिय”
“ फूल बहुत से है मगर गुलाब जैसे नही
किस्मत बहुत सी है लेकिन मेरी जैसी नही
क्योकि किसी के पास तुमसा कोई नही
हैप्पी बर्थडे प्रिय”
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद