Quotes for Wife in Hindi – प्रसन्नता की अनुभूति कराने वाले कोट्स फार वाईफ

पति और पत्नी का ऐसा रिश्ता होता है जो हम अपनी मर्जी से खुद बनाते है। इन दोनो के रिश्तो मे प्यार और मीठी टकरार हमेशा बनी रहती है। दोनो रिश्ते एक दूजे के लिए ही बने है। दोनो के बल बूते ही परिवार का संचालन होता है। पत्नी हर दुख सुख मे साथ रहकर खडी रहने वाली एक शक्ति है जो हमेशा मदद करती है तथा पति के हर प्रकार की समस्या की समाधान करती है। एक पत्नी अपने पति का खयाल निस्वार्थ भाव से रखती है और पति के लिए अपनी जिम्मेदारी का पालन पूरे लगन के साथ करती है।

इस सुंदर से लेख मे आज हम आपको पत्नी के लिए Quotes for Wife in Hindi, Wife Quotes in Hindi, Wife Shayari in Hindi, लव कोट्स फार वाईफ लेकर आये है। जिनके द्वारा आप भी अपने पत्नी को उसके किसी विशेष दिन पर भेज सकते है। तथा उसके इस मैसेज के जरिए प्रसन्नता की अनुभूति करा सकते है।

Hindi Quotes for Wife

“जब से मिला तेरा साथ हमारी व्यथा ही बदल गयी
तुम आये मेरे पास तो मेरी दिशा ही बदल गयी
लव यू डियर”

“मेरे अकेलेपन को दूर करने लिये आपका धन्यवाद प्रिय”

“मेरे जिन्दगी के मालिक तुम हो
मेरे अकेलेपन का सहारा तुम हो
अगर ना होते तुम मेरे जीवन मे
ना जाने हम कहा खो गये होते”

“जिन्दगी इक अजब मोड पे आ गयी थी
और तुम आये और तुम आये
दूर – दूर तक फैली थी तन्हाईया
याद थी सिर्फ यादो की अंगडाइया”

“मुस्कुराने की वजह दी तुमने
वरना कब का गुम हो गये होते”

See also  Selfish Status in Hindi - स्वार्थी और मतलबी कोट्स और स्टेट्स

“मेरी सफल कहानी की लेखक तुम ही हो
लव यू डियर”

“आप मेरे जीवन की सार हो
मेरे चेहरे का सिंगार हो
बिन तेरे रुखी है जिन्दगी
मेरा सांसो की तार हो”

“मेरी प्रिय आप जैसा कोई भी नही
मेरी धडकन भी आपकी अमानत है”
I love You Dear

धडकनो की जान हो तुम
तुमसे है हमारी चाहते
मेरा अभिमान हो तुम
जीवन है तुम्हारी वो प्रिय”
I love You Dear

“बिना तेरे ये जीवन कुछ नही दिलबर
तुम्ही हो इन दिलो जान वो दिलबर
जियु जैसे तेरे बिन अब नही आता मुझे
ऐसे मेरे होठो की मुस्कान हो दिलबर”.
I love You Dear

“मेरी जीवन मे तुम आई
खुशियो का समा लाई
कैसे करु तेरा शुक्रिया”

“आप मेरे जीवन का वो हसीन तोहफा हो जिसका कोई मोल नही”

Love Messages for Wife in Hindi

“मेरी प्रिय तुम्हारा प्यार ही मेरी ताक़त है”

“ना चाहत है किसी दौलत की
ना चाहत किसी खजाने की
हमेशा मुस्कुराते रहो आप
यही प्रार्थना है उस जहा बनाने वाले से”
I love You Dear

“मेरे पागलपन की वजह भी तुम हो
मेरे सांसो की धडकन भी हो
ना जाने कब से हू दिवाना तेरा
अब ये बताने की वजह भी तुम हो”
I love You Dear

“डियर वाइफ मेरे स्मार्टफोन की बैटरी हो तुम
अब और क्या कहू इसके शिवा जब मेरे जीवन
का सबकुछ हो तुम”
I love You Dear

“अगर यकीन ना हो तो दिल पर हाथ रखके पूछना
धडकने आवाज ना दे तो कहना”
लव यू डार्लिंग।
I love You Dear

मेरी जीवन की खुशी तुम्हारे साथ है
ना रुठो दिलबर मेरे जीवन की डोर तुम्हारे हाथ है
मेरी प्यारी पत्नी के लिए।
I love You Dear

See also  Prernadayak Satya Vachan - प्रेरणादायक सत्य वचन

मुस्कुरा कर मोहब्बत करो यारा ,
अपना बनाकर धोखा न दो यारा ,
जब तक हैं जान, कर लिया करो याद,
ऐसे भुलाकर दर्द तो न दिया करो यारा।
I love You Dear

“अकेले ही मुस्कुराना भी मोहब्बत है,
इस बात को छिपाना भी मोहब्बत है”
I love You Dear

वो रात काफी खूबसूरत हो जाती है,
जब तुमसे दिल की बात हो जाती है।
सिवा तेरे प्यार के कुछ नही आता मुझे
तुम्हे देखते ही सांसे ठहर जाती है
लव यू वाइफ। I love You Dear

वो रात ही क्या जब जुबा पे तेरा खयाल न आये
वो वक़्त ही क्या जब तेरा नाम ना आये
हर वक़्त खामोश रहता हू बस तेरे खातिर
वो दिन ही क्या जब तेरा ………….
I love You Dear

“दिन की शुरुवात अगर तेरे नाम से हो
शुकून मिल जाता है इस दिल को”
I love You Dear

“मुझे जीने नही देती है बस याद तेरी”
I love You Dear