भाई एक ऐसा रिश्ता जिसके जैसा कोई नही हर दुख और सुख का साथी भाई ही होता है। भाई का प्यार एक दम से अलग होता है। और सच्चा होता है। जीवन मे भाई ही एक ऐसा रिश्ता है। जो भगवान द्वारा एक ही बार बनाया जाता है। भाई का खून हमेशा अपने खून के प्रति पवित्र ही होता है। प्यारो दोस्तो जीवन मे कभी भी अपने भाई से रिश्ता मत खराब है। याद रखना दुनिया के सारे रिश्ते विपति मे साथ छोड देंगे पर आपका भाई सदैव आपके के साथ चट्टान की भाति खडा रहेगा। इसिलिए भाई के महत्व को अपने जीवन मे समझो और उसका सदा ही सम्मान करो। आज हम आप सब के लिए कुछ विशेष Brother Quotes in Hindi, Brother Shayari in Hindi मे प्रस्तुत कर रहे है। जिसको आप भी अपने भाई को भेजकर उनको सम्मान दे सकते है और आपका भाई भी प्रसन्नता की अनुभूति करेगा।
Heart Touching Brother Quotes in Hindi
1 – बुरा है भला है जैसा भी है
मेरा भाई मेरा देवता है।
2 – ये जीवन जितनी बार मिले
हर तेरे जैसा ही भाई मिले।
3 – जीवन के वीरान राहो पर चलना सिखाया
हर संकट मे मुझे लडना सिखाया
कोई और नही होगा इस दुनिया मे तेरे जैसा
मेरा भाई मेरे जीवन का ताज़ जैसा।
4 – तुम ही मेरी मंजिल तुम ही मेरा सहारा
तुम्हारे बिना भैया मेरा कोई ना हमारा।
5 – इस जीवन की तुम्ही वजह हो भैया
वरना लोगो का क्या वो तो फिजूल दबा देते है।
6 – अंधेरे का सहारा हो
समुद्र का किनारा हो
इस दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यारे
मेरे भाई तुम मेरे सहारे हो।
7 – हर लम्हो बस तुमसे है
हर दिन बस तुमसे है
कोई हो ना हो जीवन मे मेरे
मेरी जीवन की आस बस तुम हो।
8 – मेरे भैया मेरी ताक़त है।
9 – मै तो जी रहा हू वजह तुम ही हो।
10 – मेरे परिवार की नीव मेरे घर की शान
कोई और नही बल्कि मेरे भैया महान।
11 – भाई है पर एक मित्र की तरह साथ देते है
इसलिए तो लोग हमको देखकर जलते है।
12 – ये जिन्दगी तेरी अमानत है भैया
ऐसे ही दया बनाये रखना ।
13 – जब – जब जरुरत होती है अपनेपन की
तब – तब भैया साथ रहते है मन से।
14 – तुम से है ये जीवन मेरा
तेरे बिना है सब कुछ अधूरा
जीवन जब भी धोखा दे मुझे
बस चाहत है मेरे सर पर हाथ हो तेरा
Love you Bhaiyya।
15 – मुझे याद आ रहा है बचपन का वो जमाना
जब तुम होते थे साथ नही सोता था ये जमाना।
Brother Shayari in Hindi
1 – रब ना करे कि ये जिन्दगी कभी हम जुदा करे
जब भी जुदा करे तो आपका साया मेरे पास रहे।
2 – बडी भाग्य से तेरे जैसा भाई नसीब मे आता
जो सही रास्ता दिखाये और जीवन को सही राह दिखाता है।
3 – हर मर्ज की दवा है भाई
हर घर की शान है भाई
भाई से क्या बोलू
मेरे दिल की धडकन है भाई।
4 – जिसके ऊपर भाई का हाथ हो उसको डरने की जरुरत नही।
5 – भाई तो एक सच्चा साथी होता है
जो तुम्हारे दिल को भलीभाति समझता है।
6 – जीवन मे फिल्म की तरह ही सही समय पर भाई की इंट्री हो जाती है।
7 – भाई के जैसा उलझा और ना सुलझा
कोई और नही हो सकता।
8 – भाई एक सोच है प्यार की
भाई एक सहारा है दर्द का
भाई को हल्का ना समझो यारो
भाई एक उपहार है ईश्वर का।
9 – ये मेरे खुदा इतना तो रहम करना
मेरे भाई के चेहरे पर मुस्कुराहट सदा ही रखना।
10 – यू तो हज़ारो मिलेंगे दुनिया की भीड
लेकिन हाथ से हाथ मिलकर चलने वाला केवल भाई ही होगा।
11 – मुसीबत मे साथ चलता है भाई
तुम्हारे हर गम को सीने पर सहता है भाई
भाई से बढकर कुछ नही यारो।
12 – मेरे भैया मेरे जीवन मे आपने जो सकून और खुशी दी है,
उसके लिए मै सदैव आपका आभारी रहूंगा – Love you Bhaiya।
2 Lines for Brother in Hindi – भाई पर 2 लाइन के सुंदर विचार
1 – भाई के जैसा कोई नही, उसका किसी से कोई मोल नही।
2 – भाई का प्रेम अटूट और निस्वार्थ होता है, हर दिल का अजीज होता है।
3 – मेरा भाई हो साथ, जो मिल जाये सबका हाथ।
4 – मेरा नसीब भी अच्छा है, जो मेरा भाई इतना सच्चा है।
5 – मेरा भाई मेरी ताक़त, है मेरे घर की अमानत।
6 – बडी भाई की जिम्मेदारिया है होती, तभी तो छोटो की खुशिया है पूरी होती।
7 – भाई के बिना जीवन क्या है, जैसे कोई नही अपना यहां है।
8 – भाई भाई एक दूजे की हिम्मत होते है, एक दूजे के बिना अधूरे होते है।
9- मुझे किसी चीज़ का कोई गम नही, मेरा भाई किसी से कम नही।
10 – दूर होते है सारे गम, जब साथ होते है हम।
11 – मेरी भाई की हसी ही मेरी साहस है, उनकी हसी के बिना सब नीरस है।
12 – हम दोनो की जोडी सलामत रहे, जब तक ये कायनात रहें।
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद