Father Quotes in Hindi – पिता के लिए सबसे अच्छे 30+ अनमोल वचन

पिता एक ऐसा पात्र होता है जिसका रोल कभी खत्म ही नही होता, पिता से ही व्यक्ति के जीवन की सारी कठिन और सरल दोनो प्रकार की समस्याओ का बोध होता है। वही हमको सिखाता है कि जीवन कैसे जीना है। पिता वो ताक़त है जिसके बल बूते पर बच्चे अपने को महफूज समझते है। अगर पिता हमारे लिए इतना कुछ करते है तो हमारा भी कुछ धर्म है कि हम भी उनके लिए कुछ सुंदर फादर कोट्स इन हिंदी (Father Quotes in Hindi) को भेजकर उनके प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करे जिससे की गर्व से वो भी भर उठे।

आइये कुछ सुंदर हिंदी में पिता पर कोट्स भेजकर अपने पिता को सुख की अनुभूति कराने की कोशिश करते है। आप सब लोगो के लिए विशेष Father Quotes Hindi, Fathers Shayari in Hindi तथा पिता पर अनमोल वचन और बहुत सारे सुंदर पिता कोट्स जिनको आप अपने पिता और चाचा को भेज सकते है।

Father Quotes Hindi (पिता पर अनमोल वचन)

1 – मेरे पिता मेरे आदर्श है जिनसे जीवन का सत्य सीखा।

2 – पिता एक ऐसा पेड है जिसकी छाया चारो तरफ रहती है।

3 – एक पिता ही है जो आपको बिना मतलब प्यार करता है।

4 – दुनिया मे लोग हज़ारो है
पर मेरे पिता सा कोई नही
Love you papa

5 – सारी दुनिया मे सबसे खूबसूरत है मेरे पापा
आप सदा खुश रहो मेरे पापा

6 – जीवन के दिन बिन तेरे क्या
जैसे नही कुछ रहा है यहा
जहा भी रहो तुम खुश रहो
यही दुवा करते है मेरे पा।

7 – मेरी दौलत और सोहरत जो भी है जो मेरे पिता की देन है।

See also  Inspirational Quotes about Life in Hindi | जीवन के प्रेरणादायक संदेश

8 – पापा तेरे बिन मै नही
पूरा नही ये जहां
तुम हो तो मै हू वरना बेकार ये संसार।

9 – पिता के बिन जीवन बेकार है
सफर तन्हा और राह चलना बेकार है
मेरे पिता मेरी जमी
और वही मेरे जमीदार है।
10 – तुझको ना देखू तो चैन ना आये मुझे
जब देखू तुझे तो चैन आ जाये

11 – तुम हो तो हम है
तुम नही तो कुछ भी नही
Love you Papa

12 – जो आनंद पिता के साथ है
वो आनंद स्वर्ग मे भी नही

13 – महफूज होती है वो जिंदगी
जो पिता के कंधो पर रहती है।

14 – जो देते है बुरे समय मे साहस
गलत रास्ते जाने पर रोकते है हमे
दुखी क्षण को बना देते है सुखद
ऐसे है मेरे पापा Love you Papa।

14 – पिता जी आप जैसा कोई नही आप मेरे भविष्य हो

Shayari On Father In Hindi (पिता पर शायरी हिंदी में)

1 – मेरे पिता जैसा कोई नही
उनके जैसा ना कोई नाता
याद करेगी दुनिया मेरे पापा का प्यार करना।

2 – साहस है पिता, ताक़त है पिता
विश्वास है पिता, मेरा अभिमान है पिता
पिता जैसा कुछ नही ऐसा महान है पिता।

3 – मेरे जीवन का सार मेरे पिता है।

4 – आंख मूंदकर अगर किसी पर भरोसा किया जा सकता है तो वो पिता है।

5 – एक पिता सबसे अच्छा दोस्त होता है।

6 – तेरे नाम से ही जिंन्दगी शुरु और तेरे नाम से खत्म मेरे पापा मेरे पापा।

7 – भूलो सभी को मगर मा बाप को भूलना नही
क्योकि तुम हो तो उन्ही की बदोलत वरना कोइ नही।

See also  Shok Sandesh in Hindi - शोक संदेश के माध्यम से दीजिए विनम्र श्रद्धांजलि

8 – ये जीवन जितनी बार मिले
आप मुझे हर बार मिले।

9 – पिता एक साया है जो हर दम तुम्हारे साथ रहता है सुरक्षा चक्र बनकर।
10 – बिना पिता के ये जीवन बेकार है।

11 – हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते है मेरे पापा
हर किसी के दुखो को अपनाते है मेरे पापा
मेरे पापा बहुत अच्छे है दिन भर लोगो को हसाते है मेरे पापा।

12 – हर दर्द सहकर जिसने मुझे सहारा दिया
वह कोई और नही बल्कि मेरे पापा है।

13 – मेरी शान, सौकत, दौलत, लोकप्रियता सब मेरे पिता की देन है।

15 – आप जैसा पिता मेरी भाग्य नही बल्कि सौभाग्य है।

16 – पिता एक दीपक है जो चारो तरफ उजाला देगा।

17 – सोचे भी तो क्या सोचे तुम्हारे सिवा
मांगे भी तो क्या मांगे तुम्हारे सिवा
बिन मांगे सब कुछ पा लिया मेरे पापा।

18 – हर पल मुझे तेरी जरुरत है, बिन तेरे कुछ भी नही
मेरे पापा सबसे अच्छे पापा है, ये जानता है सब कोई।

19 – तेरा सुक्रिया मेरे भगवन तुने मुझे सब कुछ दिया।

20 – बिन तेरे जीना है मुश्किल, जहर ये पीना है मुश्किल
रहुंगा कैसे तेरे बिन, ये सब कहना है मुश्किल।

एक पुत्र का अपने पिता के लिए सुंदर सा फादर कोट्स

1 – औलाद के जीवन को उजाले से रौशन करने वाले आप हो पापा।
Love You Dad

2 – हर वक़्त यही अरदास करु प्रभु से
सलामत रखना मेरे पापा को हर गम से।

3 – मेरे जीवन रुपी साईकिल के पहिये हो आप
अगर आप नही तो मै भी नही।

4 – खुशी के पल मिले तुमको
गम का साया ना आये कभी को।
Love You Dad

See also  Sad Quotes Hindi | सैड कोट्स इन हिन्दी - Sad Thoughts in Hindi

5 – जिस बाप ने हमको चलना सिखलाया उस बाप को भूलु भला कैसे
जिस वक़्त मे अकेला हुआ उस वक़्त पिता ने दिया सहारा मुझे

6 – पापा आप से बडा कोई धनवान नही जो बेटे के हर खुशी के लिए खुद को कंगाल कर दिया ।
Love You Dad

7 – पिता एक सारथी है जो कभी भी गलत राह नही ले जायेगा।

8 – लोगो ने कहा देखो उनका बेटा जा रहा है ये सम्बोधन आप के लिए था पापा।

9 – दुनिया बदल सकती है पर एक पिता कभी नही बदल सकता।

10 – सबसे बेशकीमती तोहफा एक पिता का प्यार है।

हम आशा करते है कि आपको यह सुंदर लेख बहुत पसंद आया होगा। आपसे विनम्र निवेदन है कि सदैव इसी प्रकार का प्यार और भरोशा बनाये रखिये हम आप के लिए कुछ ना कुछ नवीन लेख पोस्ट करने की कोशिश करते रहेंगे।
धन्यवाद!