Birthday Quotes in Hindi: जन्मदिन (Birthday) एक ऐसा दिन होता है। जिसके लिए सभी बेशब्री से इंतजार भी करते है और खूब सारी खुशियो के साथ मनाते है। जब भी किसी का जन्मदिन आता है। तो हम सब एक छोटा सा हिन्दी कोट्स या संदेश भेजकर उसको Happy Birthday Wishes भेज देते है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ विशेष Birthday Wishes in Hindi, Happy Birthday Quotes in Hindi, Hindi Quotes on Birthday मे लेकर आये है। जिसके द्वारा आप अपनो को तथा अपने मित्र को जन्मदिन के शुभकामना संदेश भेज सकते है। जिससे कि उनके इस खुशी के अवसर पर और ज्यादा खुशी की अनुभूति हो।
Happy Birthday Quotes in Hindi
1 – दुवा है उस रब से, कहता हू दिल
आप खुश हमेशा ऐसी इच्छा है प्रभु से
हैप्पी बर्थडे
2 – ये जीवन जितनी बार मिले
हर बार तुझे तरक्की की राह मिले
हैप्पी बर्थडे
3 – चांद सा रोशन हो जहां तेरा
खुशियो के गलियो मे हो आशियाना तेरा
हर लम्हा खुशी दे तुम्हे यारा
ऐसा हर दिन आने वाला हो तेरा
हैप्पी बर्थडे
4 – आप को दिल की गहराईयों से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
5 – तुम जियो हज़ारो साल ये दुवा है मेरी
ना आये गम तेरे पास ये विनती रब से है मेरी
हैप्पी बर्थडे
6 – तू जहां भी रहे खुश रहे आबाद रहे
हर दम सर पर खुशी का ताज़ रहे
ना रहे गम तेरे पर कभी मेरे दोस्त
एक दोस्त की दुवा का साथ रहे
हैप्पी बर्थडे
7 – जन्मदिन मुबारक हो, मेरी धडकन
हैप्पी बर्थडे
8 – तुम सूरज की तरह अपना प्रकाश सदैव फैलाते रहों
हैप्पी बर्थडे
9 – जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
10 – प्यार के रंगो से भरी हो जिन्दगी
खुशियो के शहर मे हो घर तेरा
हैप्पी बर्थडे
11 – आपके जन्मदिवस पर ढेरो बधाईयां, आपका आने वाला कल खुशियो से भरा रहें
हैप्पी बर्थडे
12 – दिल से दुवा है हमारी
सारे जहां की खुशिया मिले सारी
दुख का कही नामो निसा ना हो
रब करे ऐसी जिन्दगी हो तुम्हारी
हैप्पी बर्थडे
13 – जब तक सूरज चांद रहे
मेरे दोस्त तेरी जिंदगी रहे
हैप्पी बर्थडे
14 – दीपक की तरह प्रकाशमान हो घर तेरा,
खुशियो से भरा रहे आंगन तेरा,
इत्र की तरह महकता रहे जीवन तेरा
दिल से यही तुमको आशिर्वाद है हमारा
हैप्पी बर्थडे
Birthday Poems in Hindi
1 – “आया आज जन्मदिन तुम्हारा
खुशियो का दिन आया आज
खूब मनाओ खुशिया ढेरो
काटो मिलकर केक आज
रहे सलामत जीवन तुम्हारा
सब मिलकार आशिर्वाद देते आज
मुबारक हो जन्मदिन तुम्हारा”
2 – “रहो सदा तुम खूब महान
दुनिया मे हो जाये तेरा नाम
करे सभी तुमको सलाम
सारी खुशिया हो जाये तेरे नाम
मिले चैन और खूब आराम
ईश्वर से विनती है बारम्बार”
3 – “आज का दिन बडा ही प्यारा है
मेरे यार का जन्मदिन आया है
मुझे बुलाने मेरे घर को मेरा यार आया है
सदा रहे खुशी जीवन तुम्हारा
ऐसा ही सदा आशिर्वाद हमारा है
Happy Birthday Dear Friend”
Birthday Wishes in Hindi
1 – आपके जीवन में हमेशा नित निरंतर आनंद और सुख हो! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
2 – आपके जीवन मे हमेशा यश और वैभव की प्रार्प्ति हो तथा आपके जीवन मे निरंतर खुशी की धारा बहती रहे. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
3 – हर खुशी मिले तुमको यही कामना है हमारी जिंदगी मे मिले आपको खुशियां सारी! जन्मोत्सव की तहे दिल से शुभकामनाएं!
4 – आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
5 – ये जीवन जितनी बार मिले हर बार तुम्हारे जैसा यार मिले ! Happy Birthday
6 – प्यार से भरी हो जिंदगी आपकी,
खुशियो से भरा दामन हो आपका,
कभी कोई गम ना मिले तुमको,
ऐसा होने वाला कल हो आपका |
7 – आपके जन्मदिन पर प्रभु आपको आपका भंडार भर दे !
8 – ये दुवा है मेरी रब आपको सब कुछ हासिल हो जो आप चाहते हो |
9 – चांद की चांदनी अपनो का प्यार मुबारक हो आपको जन्मदिन का ये त्यौहार |
10 – भगवान आपके जीवन के हर कठिन राह को आसान बना दे यही दुवा है हमारी | Wish you a very Happy Birthday
11 – चेहरे से मुस्कान कभी ना हटे,
गम का छाया ना आये साथ,
जीवन दे ऐसी खुशियां आपको
आप ना छोडे साथ,
मुबारक हो आपको जीवन का नया साल |
12 – ये खुदा ये रहम करना,
मेरे दोस्त के जीवन को सदा,
खुशियों से भरे रखना
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
13 – हर कठिन राह आसान हो तेरी,
राह के कांटे फूल बन जाये,
ये जीवन जिंदगी दे ऐसी की,
आप लाखो मे हो जाये एक |
14 – तुम जिओ हज़ारो साल ये दुवा है मेरी |
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
15 – तुमसे बना मेरा जीवन
सुंदर स्वप्न सलोना मेरे दोस्त कभी जुदा मत होना |
हैपी बर्थडे
16 – आपके जीवन मे नई रोशनी आये ये दिन आये आपके जीवन मे |
17 – हर पल खुशी दे आपको,
हर लम्हा सुख दे आपको,
जहां गम की हवा ना आये पास,
ईश्वर वो जिंदगी दे आपको |
Happy Birthday Dost
18 – फूलो का तारो का सबका कहना है
एक हज़ारो मे मेरा यारा है |
Happy Birthday Dost
19 – अवतरण दिवस पर बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनायें
20 – भाग्य प्रबल हो कर्म का, जन्म दिवस जेहि आज |
देव मगन लखि सम्पदा, निज परिजन को नाज़ ||
21 – जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई मेरी जान! तुम्हारी हर बात और तुम्हारा साथ मुझे बहुत अच्छा लगता है तुम जहां भी रहो खुश रहो.
22 – Happy Birthday Dear
23 – तुम्हारे साथ गुजारे हर लम्हे की यादे है मेरे साथ
तुम्हारा ये विशेष दिन हो तुम्हारा खाश
आये ना गम तुम्हारे जिंदगी मे कोई
ऐसी कृपा भगवान की रहे तुम्हारे साथ
मुबारक हो यारा जन्मदिन का दिन आज
Happy Birthday Dear
24 – जन्मदिन की ढेर सारी खुशियाँ और प्यार मेरे यार!
25 – इस दिन विशेष पर यही दुवा करता हू तेरे लिए
आने वाला हर दिन गुलाम रहे तुम्हारे लिए
ना आये गम का कोई रास्ता तुम्हारे जीवन मे
ऐसी दुवा हर दिन रहती है मेरी रब से
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां और प्यार!
Happy Birthday
26 – तुम्हारे जीवन की हर सुबह एक नई आशा लेकर आये तुम जो चाहो वो तुम्हारे पास आये.
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
27 – मुस्कुराता रहे जीवन तेरा बस यही प्रार्थना है ईश्वर से मेरी.
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
28 – आज का जन्मदिन हो खाश
लाये खुशियो की आस
मुबारक हो जन्मदिन आपका.
29 – खुशनसीब हू मै जो तेरे जैसा राही मिला
वरना राही को खोजते खोजते लोग
राह तक भूल जाते है
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
30 – तेरे जैसा यार कहां जो तू है तो मै हू
वरना ये दुनिया कहां
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
Birthday Messages in Hindi
21 – आपके जीवन मे ना रहे कोई गम,
तु खुश रहे हर दम,
दुवा है रब हर खुशी मिले तुमको हर पल |
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
22 – ये दुवा है रब से खुशियां मिले बेशुमार |
हर लम्हा खुशी दे आपको ये दिन आये हज़ार |
मुबारक हो आपको जन्मदिन का त्यौहार
23 – गम कभी ना आये ऐसा सफर हो आपका,
हर खुशी पर नाम हो आपका,
ऐसे सदा ही मुस्कुराता रहे चेहरा आपका
मुबारक हो जन्मदिन आपका |
24 – चांद की तरह चमचमाते रहो,
ऐसा आशिर्वाद है हमारा,
मुबारक हो आपको जन्मदिन
25 – मेरी चाहत है मेरा दोस्त सदा खुश रहे |
26 – दुवा है यही आपके जन्मदिवस पर,
खुदा दे हर खुशी जो चाहते हो आप,
गम का साया ना आये कभी,
ऐसा खाश दिन हो आज |
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें |
27 – ये दुवा है मेरी रब,
तु खुश रहे अब से,
गम ना पडे राहो मे,
ऐसा जीवन हो जाये कल से |
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
28 – भगवान आपको सदैव सही रास्ता दिखायें, जन्मदिन मुबारक हो |
29 – आपका हर पल मंगलमय हो, जन्मदिन मुबारक हो |
30 – आपके विशेष दिन पर, विशेष व्यक्ति द्वारा, विशेष व्यक्ति को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं |
Happy Birthday Status in Hindi
1 – खुदा की रहमत बरसे तुम पर
आज का खाश दिन खुशिया दे तुमको हर पल
Happy Birthday
2 – सुबह की पहली किरण के साथ
मुबारक हो आज का तुम्हारा
जन्मदिन खाश
Happy Birthday
3 – ऊपर वाला सारी खुशी दे तुम्हे
गम का साया छू न सके
जब भी जरुरत हो किसी चीज़ की
सब मिल जाये तुझे
Happy Birthday
4 – दुवा है मेरी उस बनाने वाले
सब कुछ मिल जाये तुझे
आज के दिन
Happy Birthday
5 – यह जन्मदिन आपका जीवन मे ढेर सारी खुशियां लेकर आये
और आपके चेहरे पर खुशी देकर जाये
Happy Birthday
6 – इस जन्मदिन पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि
आपकी सारी मन्नते पूरी हो.
Happy Birthday
7 – आप के इस जन्मदिन दिवस पर आपको उत्तम स्वास्थ, धन, वैभव और यश की प्राप्ति हो.
Happy Birthday
8 – आपके जीवन मे नया उजाला आये और चांद की तरह आ
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद