Sister Quotes – अपनी प्यारी बहना को भेजे शानदार कोट्स

Sister Quotes in Hindi: बहन वो पवित्र रिश्ता होता है जो अपने भाई के लिए सदैव एक चट्टान की भाति होती है जरुरत आने पर वो भाई के लिए किसी से भी लड सकती है। Sister Quotes Hindi को पढकर भाई बहन के रिश्तो को समझने का अवसर मिलेगा और रिश्ते मे अगर थोडी – बहुत कडवाहट भी है तो उसको भी दूर करने का समय मिलेगा। बहन वो ताक़त होती है जो अपने भाई के लिए किसी से भी सामना कर सकती है आपस मे नाराज़गी होते हुये भी बहन सबसे ज्यादा अपने भाई को ही प्यार करती है। खुशनसीब होते है वो लोग जिनके साथ बहन का आशिर्वाद और प्यार होता है। यह लेख आप सबको भाई – बहन के रिश्तो को समझने मे मदद करेगा क्योकि इस लेख के द्वारा हम कुछ सुंदर Sister Shayari in Hindi, तथा Sister Messages in Hindi मे लिख रहे है जो वास्तव बहन – भाई के रिश्तो की महत्वा को समझने मे मदद करेगा।

What is the Sister Quotes? बहन के लिए कोट्स हिन्दी मे आखिर क्या होते है?

बहन पर कोट्स या संदेश बहन के द्वारा दिये गये प्यार, परिवार के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन और एक सच्चे दोस्त को उजागर करने के उदेश्य से ही प्रेषित किया जाता है। ताकि एक बहन का हमारे जीवन मे क्या दर्जा है वो लोगो को अच्छी तरह समझ मे आ जाये।

Heart Touching Quotes in Hindi for Sister

“बडे भाग्यशाली होते है वो जिनके नसीब मे बहन का सुख आया
मै तो बदनसीब था यारो ना बहन का साथ था और ना ही उसका साया”

See also  Jeevan Ke Prerak Vichar - सफलता पर अनमोल विचार / कथन

“बहन से बडा कोई सहयोगी नही”

“फूलो का तारो का सबका कहना है
एक हज़ारो मे मेरी बहना है
सारी उम्र तेरे संग रहना है”

“बहन का साया इस जीवन का सबसे बडा भाग्य होता है
जो सभी के हिस्से मे नही आता है”

“मां की ममता की ताज़ है
पत्नी के रूप मे भी नाज़ है
बेटी के रूप मे घर का साज़ है
बहन के रूप मे तो हम सबकी आंख है”

“लडना – झगडना सब है तुझसे
उसके बाद भी प्रेम की भावना है तुझसे”

“मेरी बहना है लाखो, कोई दूजा ना तेरे जैसा
जब भी दुख होता है भाई को पास रहती है”

“भाई – बहन के रिश्तो का मोल नही
इस दुनिया मे इसका कोई तोल नही
ना रहे साथ दोनो हमेशा, पर दिल से दिल तोड नही”

“मेरे जीवन बगिया की फूल बहना
तेरे बिना ये बगिया है सून बहना”

“तेरे आने से खुशी है मेरे घर मे
तेरे रहने से खिलखिलाहट है जीवन मे”

“जब – जब याद किया अपनो को
मेरी बहना आई उन सब मे पहले”

“मेरे जीवन की हंशी तुम ही हो बहना
वरना हम तो कभी के गम मे चले गये होते”

“जब भी मुझपर मुसीबत आती है
मेरा बहना मेरे साथ खडी हो जाती है”

“मेरे जीवन को सरल बनाती है
मेरे हौसलो को हमेशा बढाती है
कोई और नही मेरी बहना मेरा मान बढाती है”

“ तुमसे ही मान सदा बढता इस परिवार का
बहना तुम ही हो धडकन इस परिवार का”

“मेरी हर गलती को तुम एक मा की तरह पकडती हो
लडती हो झगडती हो पर साथ मेरा जरूर देती हो”

See also  Brother Quotes - भाई के लिए बहुत ही सुंदर कोट्स और शायरी

“वो बहना मेरी तुम किसी से कहना नही
भाई हू तेरा मेरी गलती को क्षमा करना”

“हर किसी के किस्मत मे बहन का प्यार नही होता
जिसके पास होता है वो बडा खुसनसीब होता है”

“ये जीवन जितनी बार मिले
हर बार बहन तेरा आशिर्वाद साथ मिले”

“बहन का साथ रहना जैसे सब दुखो का दूर रहना”

“हंसाती भी है रुलाती भी है
पर जैसे भी है मुझे प्यार भी करती है”

“बहन की जगह जीवन का कोई रिश्ता नही भर सकता”

Sister Shayari in Hindi (बहन के लिए शायरी)

“जीवन के इस सुख – दुख मे कोई ना तुमसा है
मुझे फिक्र नही इस दुनिया की जब मेरी बहन का साथ है”

“हर राहो पर तुमको पाया जहां भी घबराया तुमको ही पाया
अब नही चिंता इस जीवन की बहन का साथ जो खुदा से पाया”

“मेरे जीवन की साज हो हो बहना
तेरे बिन ये जीवन बेकार है बहना
गर आये जिंदगी मे कोई गम
तो अपने भाई को याद जरूर करना बहना”

“मेरी बहन जैसा कोई हमदर्द नही
उसके जैसा कोई सिरदर्द नही
पर जब होता हू दुखी इस दुनिया मे
वो देती है साथ हर दुख मे”

“ना जाने कौन से जन्म के पून्य थे जो मेरी बहना का साथ मिला
हर गम से दूर हुआ, हर सपना साकर हुवा”

“मेरी बहना जैसी कोई नही
ना ही कोई रिश्ते नाते
जब जब याद करू
वो आ जाये मुस्कुरा के”

“बहना जहां भी रहो आबाद हो
अपने घर का साज़ रहो
ना आये कोई गम तुम्हारे हिस्से मे कभी
ऐसा आशिर्वाद प्रभु का साथ रहे”

“बहना साथ हो तेरा हर जंग जीत लूंगा
तेरे सहारे दुनिया के हर गम सह लूंगा”

See also  Quotes on Trust in Hindi - विश्वास पर अनमोल वचन

“घर की समस्या का समाधान मिलता जहां
कोई और नही मेरी बहन है जहां”

“तुम जियो हज़ारो साल साल के दिन हो पचास हज़ार
मेरी बहना तुम हो मेरा संसार तुम जियो हज़ारो साल”

“जीवन मे आया बहुत कुछ गवाया
मिला जब से साथ बहन तेरा
हर तरफ बस सकून ही सकून पाया”

“भाई के सर की ताज़ हो बहना
मेरा कल और आज हो बहना
खुशी मिलती है तेरी मुस्कुरहट से
खुदा का दिया हुआ कोहिनूर हो बहना”

“भाई के हर समस्या को निपटाती है बहना
माता पिता से बहाना बनाकर भाई को बचाती है बहना”

मेरे प्यारे दोस्तो आप सब सदैव अपना सहयोग बनाये रखिए आपका अमूल्य समय निकलकर इस लेख को पढना ही मेरी लिए एक सुखद क्षण होगा। हमारी सदा ही यही कोशिश रहेगी कि आप लोगो के लिए ऐसे सुंदर हिन्दी कोट्स लिखता रहू। धन्यवाद