अपनी बिटिया के जन्मदिन पर भेजे शानदार शुभकामना संदेश – Birthday Wishes for Daughter in Hindi

Birthday Wishes for Daughter in Hindi: बिटिया परिवार की सबसे प्यारी और दुलारी होती है। एक बेटी के बिना यह संसार बिलकुल सूना रहता है। माता – पिता के आंखो का तारा होती है बेटी जब कभी भी आप परेशान रहते हो तो बेटिया ही आगे बढकर आप की समस्या का कारण पूछती है तथा उस कठिन परिस्थितियो से निकालने मे पूरी मदद करती है। बेटी के बिना परिवार और जीवन हमेशा सूना ही रहता है। एक बेटी ही होती है। जो माता – पिता के समस्याओ के बारे मे समझती है। और उसका निदान भी ढूढ्ने का प्रयास पूरी तरह से करती है। अगर आप भी अपनी बेटी से ज्यादा प्यार करते है। तो इस खूबसूरत जन्मदिन के अवसर पर आप भी अपनी बेटी के लिए सुंदर Messages for Daughter Birthday in Hindi भेज सकते है। आप भी अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर सुंदर Birthday Wishes for Daughter in Hindi भेज सकते है और बिटिया के चेहरे पर सुंदर सी मुस्कान ला सकते है।

Birthday Wishes for Daughter in Hindi

“जन्मदिन की बधाई बेटी”

“जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो बेटी आप सदैव प्रसन्न रहो”

“जब तक सूरज चांद रहे मेरे बेटा तेरे साथ भगवान का आशिर्वाद रहे”

“आज का दिन बहुत खास है मेरी बेटी का जन्मदिवस आज है
भगवान करे सदा खुश रहे तू ऐसी विनती मेरी प्रभु से आज है”
जन्मदिन मुबारक हो बेटा

“घर को चमकाया तुमने
प्यार का दीप जलाया तुमने
सदा खुशिया मिले तुमको सारी
मुबारक हो तुमको ये जन्मदिन तुम्हारा”
जन्मदिन मुबारक हो बेटा

See also  सावन सोमवार 2024 के शुभकामना संदेश - Sawan Somvar Quotes in Hindi

“मेरे घर की दुलारी हम सबके प्राणो की प्यारी
कभी तुम्हे नज़र ना लगे हमारी
सदा खुश रहे तू यही इच्छा है हमारी
जन्मदिन मुबारक हो बेटा”

“तुम्हारी हर राह आसान हो
तुम्हारा जीवन महान हो
जन्मदिन मुबारक हो बेटा”

“फूलो का तारो का सबका कहना है
एक हज़ारो मे मेरी बिटिया है
सारी उम्र तुम्हे खुश रहना है
इन्ही मंगलकामनाओ के साथ जन्मदिन मुबारक हो बेटा”

“छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी आई कोई परी
जन्मदिन मुबारक हो बेटा”

“तुम्हारे जैसी बेटी भाग्य से नही बल्कि सौभाग्य से मिलती है
जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई हो बेटा”

“सारी खुशी मिले तुमको गम का साया पास ना आये तुम्हारे
हर पल खुशहाल रहे तू ऐसा आने वाला हर दिन हो तुम्हारा”
जन्मदिन मुबारक हो बेटा

“तुम मेरी बेटी ही नही बल्कि मेरा जीवन हो
जहा भी रहो हमेशा खुश रहो
जन्मदिन मुबारक हो बेटा”

“मेरी रानी बिटिया जन्मदिन मुबारक हो”

“तुम्हारा जीवन सुखमय रहे
गम कभी ना पास आये
जन्मदिन मुबारक हो बेटा”

“मेरी धडकन हो तुम
मेरी शान हो तुम
मेरा सकून ही नही मेरा जहां भी हो तुम
जन्मदिन मुबारक हो बेटी”

“मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!”

“खुदा करे तुम्हे हर वो कामयाबी मिले जिसकी तुम्हे तलाश है
मेरी रानी बिटिया जन्मदिन मुबारक हो!”

“तुम्हारे जीवन मे सदा खुशियो का अम्बार रहे
हर पल तुम्हारा खुशियो से भरा रहे
गम की परछाई ना आये पास कभी
ऐसे हर आने वाला कल रहे”
जन्मदिन मुबारक हो बेटी”

“उस खुदा का धन्यवाद करता हू जिसने तुम्हारे रूप मे मुझे सारी खुशी दे दी
जन्मदिन मुबारक हो बेटी”

See also  Maa Papa Anniversary Wishes in Hindi - मम्मी और पापा के वेडिंग एनिवर्सरी पर भेजे शानदार बधाई संदेश

Birthday Messages for Daughter in Hindi

“तुम जियो हज़ारो साल साल के दिन हो पचास हज़ार
Happy Birthday Beta”

“ईश्वर का दिया गया वरदान हो तुम
मेरे घर की रोशनी हो तुम
कभी दुख ना हो तुम्हे
ऐसी विनती है प्रभु से
Happy Birthday Beta”

“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटा आप निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहो”

“जन्मदिन मुबारक हो बेटा तुम हमेशा ऐसी ही मुस्कुराती रहो”

“मेरी जिंदगी को खुशियो से भरने वाली मेरी प्यारी बिटिया रानी को जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई”

“सदा मुस्कुराते रहो बेटा यही ईश्वर से मंगलकामना है हमारी
जन्मदिन मुबारक हो बिटिया रानी”

“इस जन्मदिन पर भगवान से यही प्रार्थना है कि मेरी बेटी की झोली हमेशा खुशियो से भरी रहे”

“दुवा करु उस रब तुम्हारे लिए
हर खुशी मिले तुम्हे आने वाले दिनो मे
जिंदगी मुस्कुराहट दे ऐसी
कि गम ना आये कभी किसी कोने मे
जन्मदिन मुबारक हो बिटिया रानी”

“हैप्पी बर्थडे बेटा”

“मेरे हिस्से की खुशी मिले तुमको
जहा रहे वो जमाना हो तुमसे
कभी रूठे ना जिंदगी तुमसे
ऐसी जिंदगी रहे जन्मो – जन्मो तक
जन्मदिन मुबारक हो बिटिया रानी”

“हम सबकी दुलारी हमारे परिवार की सबसे प्यारी बिटिया रानी मुबारक हो तुमको ये जन्मदिन तुम्हारा “

Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है | अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें | उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा | कोई भी जानकारी अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.