Latest SEO Trends in Hindi – 2024 मे SEO से सम्बंधित जानने योग्य कुछ मुख्य बातें

SEO क्या है? (एसईओ) का फुल फार्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है गूगल जैसे सर्च इंजन मे पेजो को उच्च रैंक हासिल करने की कला है। इसके द्वारा हम किसी के भी Business को अच्छी पोजीसन मे लाने के लिए काम करते है। SEO एक ऐसी प्रक्रिया है जो समय – समय पर बदलती रहती है। अगर आप भी SEO के जरिए अपने Business को बढाना चाहते है। तो आप को भी इसके सभी अपडेट के बारे मे पता होना चाहिए।

इस लेख के जरिए आज हम आपको Latest SEO Trends 2024 in Hindi (SEO Trends 2024) के बारे मे बताने वाले है जिनके बारे मे आप भी जानकर इसका प्रयोग करके रैंकिंग ला सकते है।

आइये इस लेख में, हम 2024 के लिए प्रमुख Trends के बारे मे बतायेंगे लगाएंगे, तथा इन प्रमुख Trends को आपकी एसईओ रणनीति में प्रभावी ढंग से शामिल करने के लिए विस्तृत अंतर्दृष्टि और कार्रवाई योग्य रणनीतियों की पेशकश करेंगे।

SEO Latest Trends

वर्तमान समय मे रैंकिंग, सर्च इंजन और ओपटीमाइजेसन के लिए जो चीज़े जरूरी होती है। उनको SEO Trends कहा जाता है। हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसी SEO Latest Trends 2024 के बारे मे बताने वाले है।

See also  Online Paise Kaise Kamaye - जानिए घर बैठे आनलाइन पैसे कमाने के 16 आसान तरीके?

Search Intent

इसका उपयोग आनलाइन सर्च करते समय यूजर का कोई इरादा या intent होता है। Search intent के आधार पर ही गूगल यूजर के सामने उसकी खोज प्राक्रिया के हिसाब से प्रस्तुत करता है।

Local SEO

किसी एक जगह या स्थान को टारगेट करके बेवसाइट का SEO किया जाता है।

User Experience

आपकी बेबसाइट पर आने के बाद यूजर को अच्छा, सहज और आनंददायक महसूस हो वो आपके पेज पर बार – बार आने के लिए उत्सुक रहे।

Voice Search Optimization

अपने वेबसाइट और ब्लॉग को वॉइस सर्च के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करने की प्रक्रिया को Voice Search Optimization कहा जाता है। यह प्रक्रिया भी बहुत प्रभावी है।

Core Web Vitals

Core Web Vitals समस्त रिपोर्ट का सबसेट है जोकि आपकी बेबसाइट के performance को दिखाता है। इस रिपोर्ट के द्वारा हम अपने पेज मे घटित मूल संरचनाओ का विवरण देख सकते है।

Video Content

Video Content का भी खूब ट्रेंड है। इसके द्वारा भी हम अपने बेब को बहुत जल्दी रैंक करा सकते है। तथा यूटूब के माध्यम से भी हम Video Content को पोस्ट कर सकते है।

Artificial Intelligence

आपके बेबसाइट के खोज परिणामो मे सुधार लाने के लिए Artificial Intelligence का उपयोग किया जाता है। गूगल भी इसका प्रयोग करता है।

Content Quality

आज के समय मे गूगल Quality Content पर ज्यादा फोकस करता है। अगर आपका Quality of Content Low है। तो आपको दिक्कत हो सकती है। इसके साथ – साथ आपको कंटेंट लेंथ का भी ध्यान रखना है।

Updating Content

अपने पोस्ट किये हुए Content को समय – समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। इससे भी आपके बेबसाइट मे रंकिंग और ट्रेफिक मे सुधार हो सकता है।

See also  Online Paise Kaise Kamaye - जानिए घर बैठे आनलाइन पैसे कमाने के 16 आसान तरीके?

Link Building

Link Building का प्रयोग तो लगभग सभी लोग करते है। अपनी बेबसाइट को अच्छा बनाने के लिए Link Building बहुत जरूरी है। 2024 me iska bhi trends bahut rahne wala hai.

Featured Snippets

एक तरह का आर्गेनिक परिणाम होता है। जो गूगल के प्रथम पेज के प्रथम स्थान पर दिखायी देता है। यह एक प्रकार का विशेष बाक्स होता है। जिसका नियमित रूप से बदलाव होता रहता है। आपके खोज के परिणाम को एक विशेष बाक्स के माध्यम से सवालो का जवाब संक्षिप्त मे देता है।

Top 9 Google Ranking Factors in Hindi

गूगल बहुत सारी चीज़ो को अपने रैंकिंग फैकटर मे Study करता है अगर आप वास्तव मे अपनी रैकिंग को बढाना चाहते है तो गूगल की Strategy को समझना होगा कि गूगल कैसे काम करता है। ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण बिंदु लेकर आये जिनके द्वारा आप को Google Ranking Factors समझने मे आसानी होगी।

1 – Content

अगर आपको गूगल मे बने रहना है तो आपको अपने Content को और सुधारना होगा। Content Not Lengthy Only Useful Content वाले फारमूले से काम करना होगा।

2 – SSL Certificate

अगर आपकी बेबसाइट का SSL Certificate Activated नही है। तो आप की बेबसाइट की रैकिंग डाउन हो सकती है। ऐसी बेबसाइट को गूगल सुरक्षित नही मानता है। अगर बात आती है कि SSL है क्या? SSL Certificate एक डिजिटल Certificate है। जिसका फुल फार्म (Secure Socket Layer) यह आपके ब्राउजर और सर्वर के बीच सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है|

Example Without SSL – http://www.
Example SSL – https://

3 – Page Speed

पेज स्पीड भी Most Important Ranking Factors मे से एक हैं। अगर आपको रैंकिंग मे बने रहना है। तो अपने पेज की स्पीड भी सही रखनी होगी। स्पीड कम के लिए आप बहुत से तरीके अपना सकते हो।

See also  Online Paise Kaise Kamaye - जानिए घर बैठे आनलाइन पैसे कमाने के 16 आसान तरीके?
3 – Keywords

आपको ये ध्यान रखना पडेगा कि जो Keywords आप टारगेट कर रहे है। वो आपकी पोस्ट मे भी होना चाहिए, आपके टाइटल और आपके Description मे भी होना चाहिए।

4 – Domain Age
5 – User Experience
6 – CTR
7 – Internal Liking with Proper
8 – Back links
9 – Social Platform