Online Paise Kaise Kamaye – जानिए घर बैठे आनलाइन पैसे कमाने के 16 आसान तरीके?

आज के इस दौर मे हर व्यक्ति चाहता है कि हम Online Paise Kaise Kamaye?, Free me Online Paise Kaise Kamaye without any investment इसलिए लोग इंटरनेट से कैसे कमाने का जरिया खोजते रहते है| |इंसान अपनी जिम्मेदारियो मे इतना बध जाता है कि उसे हर हाल मे अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करना पडता है लेकिन बिना पैसे के यह सब सम्भव नही है |

लोग अपने – अपने तरीके से पैसे कमाते है जैसे जाब करके, खुद का कोई काम स्टार्ट करके, गूगल से और बहुत सारे रास्ते है जिनका रास्ते पर चलकर हम internet ke jriye paise kama sakte hai.

इस पूरे संसार मे बहुत सारे लोग है जो प्रतिदिन बहुत सारे पैसे कमाते है उनमे से आप भी हो सकते है अगर आप के पास प्रतिभा है तो आप भी पैसे कमा सकते है. है. बस सही समय पर सही दिसा मे काम शुरु हो जाये तो आप भी अपनी एक अलग पहचान बना सकते है. इस डिजिटल युग मे लोग ज्यादातर डिजिटल ही हो गये है कोई भी जानकारी उनके चाहिए तो वो सीधे सर्च इंजन का ही इस्तेमाल करते है | आपको आनलाइन पैसा कमाने के लिए बस एक फ़ोन, कम्पूय्टर्स या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की जरुरत होगी ।

How to Earn Money Online?

आप थोडी से मेहनत करके घर बैठे आनलाइन पैसे कमाना शुरु कर सकते है बस आपको किसी विशेष स्किल्स की जरुरत होगी जिसके जरिये आप आसानी से कमा सकते है. बहुत सारी चीज़े है जिनकी मदद से आप जल्दी ही पैसे कमाना शुरु कर सकते है.

See also  Latest SEO Trends in Hindi - 2024 मे SEO से सम्बंधित जानने योग्य कुछ मुख्य बातें
आनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए आवश्यक कुशलता

1 – डिजिटल मार्केटिंग के बारे मे कुछ बेसिक जानकारी
2 – आप एक कुशल लेखक होने चाहिए
3 – इंगलिस, हिन्दी या आप की मूल भाषा का ज्ञान
4 – समय का मैनेजमेंट
5 – इंटरनेट और लैपटाप
6 – गूगल सर्च इंजन के system ko samajhna
7 – रीसर्च

आइये आप को हम यहा कुछ तरीके बताते है जिनके द्वारा आप आनलाइन घर बैठे पैसे कमाना शुरु कर सकते है –

1 – Blogging
2 – YouTube
3 – Face book
4 – Online Teaching
5 – Online Data Entry
6 – Instagram
7 – Content Writing
9 – Photography
10 – Earn From Ad
11 – Guest Posting
12 – Link Place
13 – E-Books
15 – फ्रीलांसिंग से
16 – वेब साइट बना कर
17 – एफिलिएट मार्केटिंग से

How to Earn Money from Blogging?

सबसे पहले आप गूगल पर फ्री मे वेबसाइट बना लिजिए उसके बाद उसपर आर्टिकल डाल कर लोगो की हेल्प (सहायता) करना शुरु कर दीजिए, जैसे –जैसे आप के ब्लाग पर ट्रेफिक आना शुरु हो जायेगा वैसे ही आपकी इनकम के रास्ते भी खुलना शुरु हो जायेगें.

Follow these step for free blogging

  • सबसे पहले आपको अपने फ्री ब्लाग के लिए प्लेटफार्म का चुनाव करना है.
  • फ्री ब्लाग प्लेटफार्म (Blogspot, WordPress)
  • उसके बाद आपको उस पर अकाउंट बनाना है.
  • अकाउंट बनाने के बाद जो सबसे बडी चीज़ है ब्लाग का सेटअप करना आप सेटअप आसानी से कर सकते हो उसके कोई दिक्कत नही होगी.
  • उसके बाद गूगल एडसेन्स पर अकाउंट बनाकर अप्लाई करना है.
  • Google Adsence अप्रूबल के बाद आसानी से कैसे कमाना शुरु हो जायेग.

Youtube से पैसे कैसे कमायें?

आप Youtube पर एक चैनेल बनाकर पैसे कमाना शुरु कर सकते है बस उसके लिए आपको चैनेल का कोई अच्छा सा टापिक होना चाहिए जो लोगो को पसंद आयें उसके बाद Youtube की कुछ क्राईटेरिया है जैसे 40 हज़ार घंटे की वाच के साथ 1000 हजार सब्सक्राइबर होना जैसे ही यह क्राईटेरिया पूरी होगी आपका चैनेल मोंटीलाइजेशन के लिए Approved ho jaayega.

See also  Latest SEO Trends in Hindi - 2024 मे SEO से सम्बंधित जानने योग्य कुछ मुख्य बातें

Facebook से पैसे कैसे कमायें?

जैसे Youtube से पैसे कमाते है सेम उसी प्रकार से भी फेसबुक से भी पैसे कमा सकते है, उसके लिए भी आपको Facebook पर पेज बनाना पडेगा उसके बाद वीडियो अपलोड, मूवी क्लिप कट करके पेज पर अपलोड करना शुरु कर दीजिए.
Facebook के कुछ क्रेटेरिया को ध्यान मे रखते हुए पेज मोनेटगेशन करनी होगी. मोंटीलाइजेशन होने बाद आपकी कमाई शुरु हो जायेगी.

Online teaching से भी पैसे कमाये?

अगर आप को किसी चीज़ मे ज्यादा ज्ञान है तो आप उस चीज़ को लोगो को पडाकर भी पैसे कमा सकते है. उसके लिए आप Facebook, Youtube के माध्यम से लोगो को पढा सकते है |

Online Data Entry के माध्यम से पैसे कमायें

आप Online Data Entry के जरिये भी पैसे कमा सकते है इसके लिए बहुत सारी Online Company hai जो डाटा Entry का काम देती है बस उसके लिए आपको Computer का Basic Knowledge जरुरी है.

How to Make Money from Instagram?

आप Instagram से भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आप को Instagram पेज पर फालोवर्स बढाने होंगे जिसके बाद आप पैसे कमा सकते है |

Content writing se online पैसे कैसे कमायें?

अगर आप एक अच्छे लेखक है तो आप भी Content लिखकर पैसे बना सकते है Content को लिखकर या तो आप खुद के ब्लाग पर पोस्ट कर सकते है या किसी के लिए आनलाइन लिख कर कमा सकते है, अगर आप अच्छे लेखक है तो आप अपने Content को बेच भी सकते है जिसके लिए आपको अच्छी रकम मिलेगी.

Photography से पैसे कैसे कमायें?

अगर आप Photographer है तो आनलाइन फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते है.

Guest Posting से पैसे कैसे कमायें?

आप अपने वेबसाइट पर किसी का कंटेंट पोस्ट करके भी पैसे अच्छे पैसे कमा सकते है.

See also  Latest SEO Trends in Hindi - 2024 मे SEO से सम्बंधित जानने योग्य कुछ मुख्य बातें

E-Books से पैसे कैसे कमायें?

आप E-Books से भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपनी E-Books वेबसाइट पर रखनी होगी यूजर को उस को पडने के लिए कुछ पैसे देने होंगे जो आप को मिलेंगे.

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?

एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार से मार्केटिंग का ही रूप है जिसमे हम दूसरे के उत्पादों प्रचार करके पैसे कमा सकते है. है. इसके लिए प्रारम्भ मे कोई निवेश की आवश्यकता नही है यह बिना किसी निवेश के शुरु किया जा सकता है.

फ्रीलांसिंग से Online paise kaise kamaye?

आप फ्रीलांसिंग से भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपके पास कोई कौशल का होना जरुरी है उस कौशल को दूसरे व्यक्ति के लिए उपयोग करना ही फ्रीलांसिंग कहलाता है वह व्यक्ति आपके कार्य के एवज मे आपको पैसे देगा.

How to make Money Online without Any Investment?

मै आशा करता हू कि मेरे द्वारा लिखे गये लेख (How to make Money Online) से आप सबको बहुत कुछ आनलाइन पैसे कमाने के बारे मे पता लग गया होगा |

ऐसे ही आप लोगो तक जो भी Update इस सम्बंध मे आते रहेंगे मेरा प्रयास रहेंगा कि आप लोगो तक पहुंचाता रहू.

अगर आप सभी को मेरा ये पोस्ट कैसा लगा जरुर Apna Feedback दीजियेगा, जिससे आप लोगो के द्वारा कुछ नया भी सीखने को मिले.

धन्यवाद !