Happy Marriage Anniversary Wishes, Quotes, Messages in Hindi – शादी की सालगिरह पर इन प्यारे संदेश से भेजे अपनी शुभकामनाए

अगर आपके प्यारे दोस्त की शादी की सालगिरह है। या फिर अन्य किसी का जो आपके दिल के बहुत करीब रहता हो. आज कल के इस भाग दौड भरी जिन्दगी मे अपनो से भी दुरिया होते जा रही है कुछ ऐसे महत्वपूर्ण दिन होते है जिसमे हम उनके लिये संदेश के जरिये अपनी शुभकामना या विश के जरिए उनको अपना प्यार भेजते है उसी मे एक सालगिरह भी.

आइये कुछ चुनिंदा (Anniversary Wishes in Hindi), (Anniversary Quotes Hindi) और (Anniversary Messages) पंक्ति हम आपलोगो तक पहुचाने की कोशिश कर रहे है जिसको आप भी अपने दोस्तो के इस सालगिरह को कुछ खास बना सकते है –

                   Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

सोने के जैसे चमकते रहो आप दोनो
यही रब से दुवा है हमारी
ना आये कोई गम इस जीवन मे तुम्हारे
यही चाहत है हमारी
Happy Marriage Anniversary

इन सितारो मे घर हो आप दोनो का
हमारे मुस्कुराओ चांद की तरह
गम का साया ना आये कभी पास
ऐसा जीवन हमेशा रहे आपका
Happy Marriage Anniversary

आप दोनो को शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

हमेशा खुशियो से भरा रहे आंगन आपका
चांद सितारो मे रहे आसियाना आपका
जिन्दगी मे मिले खुशिया इतनी
कभी खत्म ना हो प्यार आपदोनो का
Happy Wedding Anniversary

आप दोनो की जोडी जैसे एक खूबसूरत बाग मे लगे फूलो की तरह है
साथ रहो तो खुशी मिलती है
Happy Wedding Anniversary

आप दोनो बने ही है एक दूजे के लिए
आप दोनो को शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई

तुमसे है चलती सांसे मेरी तुम्ही मेरा सहारा हो
जीना तुम बिन ऐसा जैसे बिन नदी का किनारा हो
Happy Wedding Anniversary

मै जब तक जिऊ तेरे साथ रहू
यही है तमन्ना अब किससे कहू
Happy Wedding Anniversary

ईश्वर ने एक सुंदर तोहफा आप के रूप मे दिया
शुक्रगुजार हू उस रब का जिसने यह उपहार दिया
आप दोनो को शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई

चांद की तरह चमकता रहे साथ आपका |
जीवन मे कोई गम ना आये पास आपके ||
सलामत रहे आप दोनो का साथ |
सदेव मुस्कुराता रहे जीवन आपका ||
हैप्पी एनिवर्सरी दोस्त

चांद की चांदनी अपनो का प्यार |
मुबारक हो आप दोनो को ये सालगिरह का त्योहार ||
शादी की सालगिरह मुबारक हो

See also  Emotional Quotes - इमोशनल कोट्स

ये जीवन जितनी बार मिले आप दोनो को एक दूजे का साथ मिले,
गम छू ना पाये आप दोनो का दामन, ऐसी खुशियां बार – बार मिले ||
शादी की सालगिरह मुबारक हो

खुशियों की बगिया मे जहां हो आपका |
फूलो की तरह खिलखिलाता रहे चेहरा आप दोनो का ||
गम के दरवाजे से दूर रखे खुदा आप को
ऐसा खुदा दिन करे आपका ||
शादी की सालगिरह मुबारक हो

आप दोनो को शादी की सालगिरह की बहुत – बहुत बधाई हो !

आप दोनो का प्यार और भरोसा,
सदा कृष्ण और राधा के तरह अमर रहे ||
आप दोनो को इस विशेष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

प्यार और रिश्तो का ये अटूट संगम सदेव बना रहे |
आप दोनो कभी एक दूसरे से जुदा ना हो ||
शादी की सालगिरह मुबारक हो

आप दोनो का साथ सदेव खुशहाल रहे | शादी की सालगिरह मुबारक हो।

जीवन का सफर सुहाना हो आप दोनो का |
सदा खुश रहे ऐसी मंगलकामना देता हू ||
Happy Anniversary

आप दोनो का प्यार स्नेह एक दूसरे पर बना रहें
आपका जीवन हमेशा ख़ुशियों से भरा रहे।
शादी की सालगिरह मुबारक हो

खुदा के रहमत बरसे आप दोनो पर ऐसा जीवन रहे आपका | शादी की सालगिरह मुबारक हो

जब तक सूरज चांद रहे आप दोनो की जोडी सलामत रहे | शादी की सालगिरह मुबारक हो

चमकता रहे जीवन आपका | खुशियो से भर दे ईश्वर झोली आपका |
शादी की सालगिरह मुबारक हो

सालगिरह मुबारक! मेरे जीवन में आपका होना एक आशीर्वाद है!

प्यार में पड़ना बहुत आसान है, लेकिन जीवन भर एक ही व्यक्ति के साथ प्यार में रहना कहीं अधिक कठिन है। ईश्वर हमें एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शक्ति प्रदान करें।’ शादी की सालगिरह मुबारक हो

भगवान आप दोनो को आशीर्वाद देते रहें और आपको खुश रखें।’ हैप्पी एनिवर्सरी

तुम्हारे बिना जीवन जीना हवा के बिना जीवन होगा। हैप्पी एनिवर्सरी

इस दिल की धडकन हो तुम |
साथ बिताये खुशियों का पल हो तुम ||
जीवन की डोर मजबूत रहे |
ऐसे धागे की रील हो तुम ||
हैप्पी एनिवर्सरी

See also  Mahadev Quotes Hindi - महादेव के सुंदर कोट्स

मेरे जीवन की नय्या तुम्ही हो खेवय्या |
बिना तोरे कैसे चली मोर नाव रे ||
हैप्पी एनिवर्सरी

फूल बहुत से है मगर गुलाब जैसे नही |
साथ बहुत मिले जीवन मे बस कोई आप जैसा नही |
हैप्पी एनिवर्सरी

तुम्ही मेरी मंदिर तुम्ही मेरी पूजा
तुम्हे देवता हो जिसके बिना कोई ना दूजा ||
साथ बना रहे एक दूजे का |
यही दुआ रहे ईश्वर का ||
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं

जैसे रतिया मा चमके चंदनिया |
वैसे चमके आप दोनो कय जिंदगनिया ||
आप दोनो सदेव प्रसन्न रहो यही मंगलकाना है हमारी |

तुमसे बना मेरा जीवन |
सुंदर सपन सलोना ||
कभी एक दूजे से जुदा ना होना |
हैप्पी एनिवर्सरी

सबसे प्यारे दम्पति को सबसे प्यारा सा मैसेज |
हैप्पी एनिवर्सरी

जीवन से कुछ मांगा ना |
बस यही मांगता हू ||
दे दे मेरे यार को सारी खुशी |
हैप्पी एनिवर्सरी के दिन आज ||

आज के इस विशेष दिन पर मेरी तरह से आप दोनो को शादी की सालगिरह पर बहुत – बहुत आशिर्वाद

प्रेम की डोर बनी रहे आपकी
साथ छूटे ना कभी आपका |
किस्मत मिले आप दोनो को ऐसी
कि लोग भी खुश हो साथ देखके आप दोनो का ||
हैप्पी एनिवर्सरी

रब ने ऐसे बनाई जोडी की चांद भी शर्मा गया |
लोग कहते है चांद है प्यारा ||
पर लगता है आप दोनो को देखकर चांद भी शर्माया होगा |
हैप्पी एनिवर्सरी!

Anniversary Quotes in Hindi

फूल जैसे खूबसूरत लगते है बाग मे
वैसे मेरी जिन्दगी खूबसूरत है आप से
हैप्पी एनिवर्सरी प्रिय!

बने चाहे दुश्मन जमाना सारा
सलामत रहे साथ हमारा
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं!

भगवान करे सदा मुस्कुराते रहो
खुशियो की धारा बहाते रहो
गम ना कोई पास तुम्हारे
ऐसे खुशी के गीत गुनगुनाते रहो
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुदा की रहमत बरसे तुम पर
ना कोई गम आये इस जीवन पर
खुश रहो मेरे प्रिय आप सदा
ऐसी मुहर लग जाये इस तन पर
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं !

मुस्कुराने की वजह तुम हो
जिया जाये तेरे बिना मेरे प्रिय
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरे हमसफर मेरे हमराही
तुम हो तो हम है
तुम नही तो कुछ भी नही
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुमसे सीखा जीवन का सार प्रिय
तुम हो मेरी जान प्रिय
तुम बिन क्या है इस दुनिया मे
बस मेरे लिए तुम दुनिया हो प्रिय
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं!

See also  Family Quotes Hindi - खूबसूरत फॅमिली कोट्स तथा परिवार पर बहुत ही सुंदर सुविचार

तेरी सांसो है जीवन मेरा
तू ही तो है जीने का जरिया मेरा
मेरा तुमसे सिर्फ लफ्जो तक नही
तेरे धडकन से धडकन तक रिश्ता है मेरा
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं!

शुक्र है उस नसीब का जिसने तुमसे मिलवाया
शुक्रगुजार हू उस खुदा का जिसने तुमको मेरे लिए बनाया
Happy Wedding Anniversary Dear!

ये जिन्दगी इतना रहम और करना
मेरे जान की झोली खुशियो से भर देना
आई लव यू जान!

रब ने बनाई ऐसी जोडी
जैसे चांद सितारो से सज़ी हो डोली
मुबारक हो आप दोनो को शादी की सालगिरह!

Happy Anniversary Messages in Hindi for Husband or Wife

जीवन के कुछ हसीन पल ऐसे बीत गये |
जैसे लगता है हम कुछ खोते चले गये ||
साथ था तुम्हारा तो पता ना चला जीवन का |
ऐसे आपके साथ हम जीवन बिताते चले गये ||
हैप्पी एनिवर्सरी प्रिय!

जिन्दगी से बस चाहत इतनी है कि साथ ना छोटे कभी हम दोनो का |
हैप्पी एनिवर्सरी!

जीवन के इस संघर्ष पथ पर सदेव साथ देने के लिए धन्यवाद |
हैप्पी एनिवर्सरी

जीवन की हर खुशी मिली तुमसे |
अब ना मै और ना मेरी जिंदगी है अधूरी ||
हैप्पी एनिवर्सरी

अधूरे थे हम तेरे सिवा |
बस कुछ ना दिखा कही भी ||
आज जो कुछ है बस तुमसे है |
वर्ना कुछ भी ना था तुम्हारे सिवा ||
हैप्पी एनिवर्सरी