Heart Break Quotes in Hindi – टूटे हुये दिल के लिए कोट्स, स्टेट्स और शायरी

अगर आप का भी किसी ने दिल तोडा है और आप भी एक टूटे दिल के शिकार है। या आपका कोई दिल के करीब रहने वाला साथ छोडकर चला गया है? आपके प्यार ने आपका दिल तोडा है? या कही आपसे दूर चला गया है। उसकी वजह से आप निराश रहने लगे हो। आपने किसी के उपर भरोशा किया और वो आपको धोखा देकर चला गया ऐसे मे आप दुखी रहते हो। आपका मन बहुत उदास रहता है। क्योकि जीवन मे अगर एक बार अगर किसी के उपर से भरोशा हटा तो वो व्यक्ति जीवन मे दिल के कभी पास नही आ सकता। आज हम आप सब के लिए ऐसे कुछ Heart Break Quotes in Hindi, broken heart status, heartbroken shayari लेकर आये है। जिसको आप अपनो के पास भेजकर अपने दिल को हल्का कर सकते है। और अपने मन के दर्द को एक संदेश के माध्यम दूसरो तक पहुंचा सकते हो।

Heart Break Quotes in Hindi

“इतना टूटा हू कि छूने से बिखर जाउंगा”

“तेरी यादो के भंवर मे फसा था
ना इधर का रहा ना उधर का हुआ”

“उजाले रहते थे तुम्हारे साथ रहने से
पता नही चलता कब दिन होता है”

“तेरी बेवफाई ने वो आलम कर दिया है
ना नींद रहती है ना दिल को सकून मिलता है”

“हमने उनकी यादो मे खुद को मिटा डाला
जब उनका समय आया तो उन्होने जीते जी मार डाला”

“क्या करु किसी से सिकायत जब अपना ही बेगाना हो गया”

“बदलना नही चाहता था अपनी दिल
बस एक ही था जो तुमने तोड दिया”

See also  पत्नी के जन्मदिन पर भेजे शानदार शुभकामनां संदेश - Birthday Quotes for Wife in Hindi

“दिल के कोने से आवाज़ आई आ जा मेरे यारा अब तेरी याद आई”

“सांसे थमने को है तुम्हारी याद मे
मैंने सुना तुम सांसो का सौदा भी करती हो”

“ये काश कही ऐसा होता कि दो दिल होते सीने मे
इक टूट भी जाता इश्क मे तो तकलीफ ना होती जीने मे”

“बिन तेरे जीवन जैसे रेगिस्तान”

“जी नही पाउंगा तेरे बिन हमेशा तेरी वफा सताती रहेगी”

“तुमने दिल तोडा मेरा कोई खता नही मुझे
तुम्हे समझ ना पाया यही याद सता रही मुझे”

“प्यार किया था तुमसे दिल से
पर तुमने मेरा इस्तेमाल किया दिमाग से”

“जाने कहा गये वो दिन कहते थे तेरी याद मे ना सो पाते है हम”

“इस टूटे दिल का दर्द कितना है बयां नही कर सकते
जख्म कैसा है बता नही सकते
समझना है तो धडकने सुनो
कितनी बार धडका दिखला नही सकते”

“इन आंखो को तेरे सिवा कुछ दिखता नही”

“एक आना मेरे जनाजे पर अपनी बेवफाई के आंसू लेकर”

“अब तो रोने की आदत सी हो गई”

“जा बेवफा तू जहां भी रहे कभी खुश ना रहे
दिल रोये मेरा और उलझन तुझको हो”

“किसको सुनाऊ दर्दे दिल की कहानी
यहां तो सब दर्द से टूटे पडे है”

“तुम्हारे बिना मै कैसे जिया ये बताने की जरुरत नही
कितना रोता हू तेरे लिए ये दिखाने की जरुरत नही”

“जब अपनो ने छोडा दामन मेरा तो गैरो पे भरोशा क्या करना”

“घिन सी हो गई इस जिंदगी से
ना कोई अपना रहा, ना मै किसी का”

“मेरे मरने की खबर ना देना उसको
ना आई जनाजे मे तो और भी दर्द होगा”

See also  Romantic Quotes and Shayari for Girlfriend in Hindi

“जीना सिखाया उसने मुझे
अब तो बस मुर्दा पडा हू”

“मैंने देखा अक्सर लोगो को दुनिया मे
जो परवाह करते है दूसरो की
वो अकेला ही रहते है अपने आशियाने मे”

“जब जाना था तो आये क्यो
इस दिल को इतना रुलाये क्यो”

“बेबसी ने पकडा ऐसे मुझे कि हम मर भी नही सकते”

“इश्क ऐसी चीज़ है यारो कर लो तो बेचैनी
और ना करो तो मन भारी”

“मेरा चांद गया मुझे छोडकर, किसी दूसरी जगह अपना प्रकाश जमा रहा है”

Broken Heart Status in Hindi

“मुझपर एक एहसान करना. जब भी तेरी याद आये तो खयालो मे रखना”

“जब जाना ही था तुम्हे तो मेरे पास आये ही क्यो”

“ना जाने कौन सी बात आखिरी होगी
ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी
हमेशा मिलते जुलते रहो यारो
ना इस दिल की धडकन कब आखिरी होगी”

“हमने सोचा था साथ देंगे मेरा वो जीवन भर
क्या पता था बीच रास्ते से ही निकल जायेंगे”

“हम उनकी मोहब्बत मे दिन रात सनम रोते
मेरी नींद गई मेरा चैन गया बस अकेले ही रहते है”

“वक़्त के साथ तो सब बदल जाते है”

“पूरी उम्र सीखते रहे पर नही सीख पाये लोगो के बदलते रंग”

“दुनिया की भीड मे तनहा रह गया दोस्तो
जो कुछ था वो खो दिया इस दिल ने”

“तुम क्या जानो मेरा दर्द जो सहे है मैंने
तुम वो दर्द जानो जो दिये है तुमने”

“ना जाने कैसे हो गये हम
तुम्हारे जाने से बेसुध बन गये हम”

“इस दिल की तडप का कोई दोस्त नही”

See also  वृक्षों के महत्व पर सुंदर कोट्स और शायरी - Tree Quotes in Hindi

“ना जाने क्यू तेरे यादो का जख्म जीने नही देता”

“कौन कहता है मौत एक बार आती है
जरा अपनो से बिछड कर तो देखो”

“मेरी कीमत तुम उस दिन समझोगे
जब तुम्हारी कोई कीमत ना रहेगी”
“मेरे हमदर्द मेरे हमराही तो नही है साथ मेरे
कैसे जियू ये जीवन नही कुछ पास मेरे”

“तुमसे बना था जीवन मेरा अब क्या करुंगा जीके इसे”

“याद तेरी जब – जब आती है आंख से आंसू बहते है”

“लोगो के रिश्ते भी आजकल भाव की तरह हो गये है
जहां सस्ते मिले वही ले लेते है”

“जाने वाले लौटकर तो आया क्यू नही
कैसू रहूंगा तेरे बिन ये सोचा क्यू नही”

“जिनकी याद मे करवटे बदलता था मै
आज वही करवटे रुलाती है मुझे”