Mother’s Day Quotes in Hindi – खूबसूरत मदर्स डे कोट्स

माँ का रूप ही ममतामयी होता है। वह अपने बच्चो से सदैव बहुत प्यार करती है। माँ एक ऐसी देवी है जिसके बारे कुछ कह पाना सम्भव नही है। बच्चे के मुह से पहला शब्द ही माँ (Maa) के रूप मे ही निकलता है। माँ के बिना ये जीवन भी अधूरा है। भाग्यशाली होते है वो लोग जो अभी तक माँ के ममता की छाव मे जी रहे है। बिना किसी स्वार्थ के माँ अपने बच्चो का खयाल रखती है। आईये इस मदर्स डे पर आप Maa Quotes in Hindi, Mother’s Day Quotes, माँ पर दो लाइन शायरी, Happy Mother’s Day Quotes Hindi और माँ के लिए स्टेटस अपनी माँ के लिए साझा कर सकते है। तथा सोसल मीडिया के जरिये आप इसे शेयर भी कर सकते है। तथा माँ को भी एक प्यारा सा संदेश भेज सकते है। जिससे माँ को भी प्रसन्नता की अनुभूति हो।

Happy Mother’s Day Quotes Hindi

मातृ दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

तुमसे ही है ये जीवन मेरा, तुम्हारे बिना ना कुछ मेरा
सदा ही रहू तेरे पास ही मै, सलामत रहे मेरी मां ये जीवन तेरा।
Happy Mother’s Day Momma

हू कपूत और अति कपटी
पर बालक हू तेरा मेरी मां।
Happy Mother’s Day

हमारे हर जख्मो को भर देती है
ऐसी मेरी मां की ममता होती है।
Happy Mother’s Day

मां से बडी दौलत कोई नही
इसलिए मा रूपी दौलत का सम्मान करो
हमेशा मा का ध्यान रखो।
Happy Mother’s Day

हर दर्द का मरहम मां होती है
हर समस्या का समाधान मा होती है
जब भी दुनिया देगी तुम्हे ताने
तो उस वक़्त भी मा तुम्हारा साथ देगी।
Happy Mother’s Day

मा ही मंदिर मा ही पूजा
मा से बडा नही कोई दूजा।
Happy Mother’s Day

मां तो मां होती है, उसकी जगह संसार मे कोई नही ले सकता।
Happy Mother’s Day

आज जो कुछ भी हू मां तेरी बदौलत हू।

हर दर्द की दवा होती है मां
हर सवालो का जवाब होती है मा
जब जरुरत होती है सहारे की
तो सबसे पहले खडी होती है मा।
Happy Mother’s Day

हर रिश्तो को बदलते देखा,
सभी लोगो को निकलते देखा
पर मा क्या होती है ये आज
मैंने देखा। Happy Mother’s Day

See also  Bhagwan Vishnu Quotes in Hindi - भगवान विष्णु शायरी और कोट्स

मा के आशिर्वाद से,
पिता के त्याग से,
भाई के सहभागिता से
और बहन के लडाई
पर जो कुछ हाशिल हुआ
वो मा के प्यार से।
हैप्पी मदर्स डे!

मां से बडी कोई ताक़त नही।

मां के पैरो मे जन्नत होती है
मां के हाथो मे जादू होता है
सुना है कि मा की दुवाओ
मे सबसे ज्यादा ताक़त होता है।
हैप्पी मदर्स डे!

Mothers Day Wishes in Hindi – मदर्स डे विशेज

आप सभी को मातृ दिवस की बहुत – बहुत बधाई।
हैप्पी मदर्स डे

ये दुनिया मे देखी मैंने वो भी मेरी मां की बदौलत।
हैप्पी मदर्स डे, माँ

मां की दुवाओ का असर देखो
जब भी जरुरत पडे तो जरूर देखो
सारी कायनात बदल देती है मां
की ममता विश्वास नही तो आजमा
कर देखो – Happy Mother’s Day

मेरी तो दुनिया ही मेरी मां है
हर तीरथ हर मंदिर मेरी मां है
और किसी चीज़ की जरुरत ही नही
सारे जहा की हर खुशी मेरी मां है।
हैप्पी मदर्स डे, माँ

दुनिया मे रिश्ते हज़ारो है
मेरी माँ के जैसा कोई नही।
हैप्पी मदर्स डे

माँ की ममता मे कोई मिलावट नही होती
हैप्पी मदर्स डे

मेरी जीवन पाठशाला तो मेरी माँ है
जिन्होने मुझे इस काबिल बनाया।
हैप्पी मदर्स डे माँ

मेरी हर खुशी को पूरी करती
मेरे हर दुखो को खुद ले लेती
माँ तो माँ होती हर गम को पी
लेती है।

माँ की गोद मे सारे गम भुलाये जाते है।
हैप्पी मदर्स डे

संसार मे एकमात्र रिश्ता माँ का होता है
जो बिना स्वार्थ के अपने बच्चो की सेवा करता है।
जग से हारा नही मै तेरा सितारा हू माँ
एक दिन चमकूंगा मै तो तेरे सहारे ही माँ।

माँ के द्वारा दिखाये गये हर राश्ते
बिना देखे चलने लायक होते है।

हर दुख मे एक ही नाम आता है और वो माँ
इतना विश्वास होता है कि माँ नाम मे

माँ ही मंदिर माँ ही पूजा
माँ से बढकर कोई ना दूजा
माँ ममता की सागर है।

माँ पर दो लाइन शायरी (Maa Par 2 Lain Shaayaree)

माँ जीवन का वो एहसास है
जिसपर आंख मूंद विश्वास किया जा सकता है।
हैप्पी मदर्स डे!

See also  गाँव के जीवन पर सुंदर कोट्स - Best Quotes for Village Life in Hindi

माँ की दुवाओ का ही असर है
आज मै जो कुछ भी हू।
हैप्पी मदर्स डे!

माँ शब्द वो खामोश शब्द है
जिसका कोई जवाब नही यारो।
हैप्पी मदर्स डे!

माँ के लिए क्या लिखू,
जब माँ ने खुद कह दिया
दवा नही लग रही, नज़र उतारो।
माँ हमारे का एक रास्ता होती है
जो हमे सही राह चलने का रास्ता दिखाती है।
Happy Mother’s Day

किस्मत वाले होते है वो यारो
जिनकी माँ होती है।
Happy Mother’s Day

माँ एक विश्वास है उस लफ्ज़ की
जो चिल्लाके कहता है “हाय माँ”
Happy Mother’s Day

ये जीवन जितनी बार मिले
हर बार मेरी माँ बस तुम मिले।
Happy Mother’s Day

हर सफल व्यक्ति के पीछे जरुर कही ना कही
एक मां का त्याग और सहयोग जरूर होता है।
Happy Mother’s Day

जीवन जीना सिखलाती है माँ
प्यार करना सिखलाती है माँ।
Happy Mother’s Day

साथ छोड दे जमाना सारा
पर साथ ना छोडती है मां
कैसे भी हालत हो जाये तुम्हारे
उन हालतो से निपटने की
ताक़त देती है मां।
Happy Mother’s Day

जिसकी उंगली पकड के चला
ममता के छाये मे पला
मां है मेरी मां बाकी कुछ न पता।
Happy Mother’s Day

Mothers Day Status in Hindi

माता वो शक्ति होती है, जो अपने पुत्र
के लिए किसी से भी मुकाबला कर सकती है।
Happy Mother’s Day

मां की दुवाओ मे वो असर होता है
जो वक़्त क्या पूरी तकदीर बदल देता है।
Happy Mother’s Day

आपको मातृ दिवस की शुभकामनाएँ!

आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा हमारे
नसीब को मुस्कुराने के लिए मज़बूर कर देता है।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ!

हैप्पी मातृ दिवस माँ! आप पर सदैव भगवान की कृपा बनी रहे।

मेरी मुस्कुराहत को संवारने का काम मेरी मां ने किया।
हैप्पी मातृ दिवस

तुम हो तो हम है, हम है तो ये जहा है
अगर तुम नही तो कुछ नही सूना सारा जहां है।
हैप्पी मातृ दिवस

सर पर जब तक रहे हाथ मां का
दुनिया क्या बिगाडेगी उसका
जिसके उपर है हाथ मां का।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ!

See also  Father’s Day Quotes in Hindi - फादर्स डे पर भेजे शानदार कोट्स और संदेश

एक ही रिश्ता है दुनिया मे
जो बिन बोले समझ जाता है
और वो रिश्ता है मां का।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ!

मेरी मां के जैसा कोई नही,
मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी मां है।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ!

Lines for Ma in Hindi

मां वो साज़ है जिसके बिना सब फीका है।

”पूरे दिन के थकान से मुक्ति मा के आंचल मे मिलती है” – पलक

“मा एक सत्य है हमारे जीवन का”

“मां के बिना अधूरी है सांसे क्योकि मां ने दी है सांसे”

“माँ का प्यार सबसे ऊचा, निर्विशेष और अनपेक्षित प्यार होता है।” – नेल्सन मंडेला

“माँ की ममता का कोई बदल नहीं सकता, यह अनूठी और अद्वितीय होती है।” – महात्मा गांधी

“माँ के बिना जीवन अधूरा होता है।” – मार्क ट्वेन

“एक माँ और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं होता।” – वायोला शिपमैन

“दिन के अंत में मेरी सबसे महत्वपूर्ण नौकरी अभी भी माँ-इन-चीफ है।”
– मिशेल ओबामा

“एक मां का ही रिश्ता वफादार होता है बाकी सब स्वार्थी”

हम आशा करते है। कि आप सब को ये मातृ दिवस के कोट्स (Beautiful Happy Mother’s Day Quotes) बहुत अच्छे लगे होंगे। आप हमे अपने सुझाव जरूर दीजियेगा। धन्यवाद!

Read More Quotes –

तन्हाई के लिए ख़ूबसूरत कोट्स

25 + सॉरी कोट्स इन हिन्दी

प्रेरणादायक सत्य वचन

सफलता पर अनमोल विचार / कथन

पिता के लिए सबसे अच्छे 30+ अनमोल वचन