Prernadayak Satya Vachan – प्रेरणादायक सत्य वचन

मेरे प्रिय मित्रो आज इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए कुछ Satya Vachan और प्रेरणादायक सत्य वचन कोट्स लेकर आये है। हम आशा करते है कि ये विचार आप लोगो को बहुत पसंद आयेंगे। इस लेख मे आप सब को बहुत सुंदर विचार पढने को मिलेंगे जिसका अनुशरण करके आप अपने जीवन को एक नई दिशा की ओर ले जा सकते है। इस प्रकार के Prernadayak Satya Vachan कोट्स आपको कही नही पढने को मिलेंगे।

सत्य वचन स्टेटस – Satya Vachan Status

जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आपकी “उम्र” क्या है ?
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि “सोच” किस उम्र की रखते हो..!!

जो ज्ञान से संपन्न हो जाता है
यानी कि जिसको परमात्मा की पहचान मिल जाती है
उसकी भी वाणी बदल जाती है ।

उम्मीद हमारी वह शक्ति है,
जो हमें उस समय भी प्रसन्न बनाये रखती है
जब हमें मालूम होता है,
कि हालात बहुत खराब हैं।

जीवन का फ्यूज
उड़ने से पहले
जीवन को यूज़ कर लो !

सत्य अपने लिए
प्रेम दूसरों के लिए
और भक्ति भगवान के लिए
करुणा सभी के लिए..!

कोई भी कार्य करने से पहले उसका परिणाम सोच लेना हितकर होता है।
बिना सोचे किया गया काम लाभकारी नही होता

मनुष्य को अपनी शक्ति को अपने भीतर एकत्रित करने के लिए
मौन धारण करने की बड़ी आवश्यकता है।

जीवन मिलना भाग्य की बात है
मृत्यु होना समय की बात है
लेकिन मृत्यु के बाद भी
लोगो के दिलो में जीवित रहना
ये कर्मो की बात है !

तलवार का घाव ठीक हो जाता है,
किन्तु जीभ से कड़वे शब्द कहने से जो घाव होता है,
वह मिटता नहीं है।

See also  Holi Quotes in Hindi, Wishes, Messages | होली शुभकामना संदेश और शायरी

जीवन मे सुख के दिनो मे सब साथ देते है
पर दुख के दिनो मे कोई नही।

जो व्यक्ति गुरु के कटुवचन जो हँसते हुए स्वीकार कर लेता है
उसमें जगत भर के विष हजम करने का सामर्थ्य आ जाता है।

समय, सत्ता, संपत्ति ,शरीर
चाहे साथ दे ना दे लेकिन
स्वभाव ,समझदारी ,सच्चे
संबंध हमेशा साथ देते हैं।

अतीत में जीवन जीना,
दूसरों से ज्यादा उम्मीद रखना
द्खी होने का कारण बनता है।

जीवमात्र को अपना स्वरूप समझो

अगर लोग आपसे जलने लगे है
तो समझो आप आगे बढने लगे है।

जीवन वहा है जहा प्रेम है
जहा प्रेम नही वहा कुछ भी नही।

किसी चीज़ को कल पर मत छोडो
उसे आज ही करने की कोशिश करो।

जो कुछ है उसमे ही संतोष रखो
क्योकि ज्यादा पाने के चक्कर मे
कभी – कभी कुछ नही रहता।

इरादो को चट्टान की तरह रखो
जो कभी ना हिले ना टुटे।

सम्मान हमेशा समय और व्यक्ति का होता है।

जीवन मे डर के लिए जगह ही मत रखो
जहा डर है वहा कुछ नही।

नकारत्मक सोचो से दूर रहो
हमेशा सकारात्मक सोचो
इसी मे तुम्हारा कल्याण है।

व्यक्ति का धैर्य ही उसकी सबसे बडी ताक़त है।

किसी दूसरे को दोष मत दो खुद के अंदर देखो।
मौन सबसे बडा हथियार है जो आपके समय पर काम आता है।

हर काम को अपने सबसे बेहतर तरीके से करो।

याद रखो जिसने भी रात को सोया नही
सफलता उसी के पास आयी तभी।

इंसान का असली चरित्र उसके नशे मे उजागर होता है
चाहे नशा शराब का हो या धन का।

See also  Navratri Quotes in Hindi - इस चैत्र नवरात्रि पर अपने प्रियजनो को भेजे सुंदर कोट्स इन हिन्दी

बुरे समय मे जो साथ दे वो अपना बाकी सब पराया।

अपने तो अपने होते है वो कभी साथ नही छोडते।

जो दूसरे की अलोचना करते है
वो खुद भी आलोचना के पात्र होते है।

नि:स्वार्थ भाव से किया गया काम
कभी भी खाली नही जाता।

जीवन मे कभी भी हार नही माननी चाहिए
प्रयास जारी रखो एक दिन किस्मत का सितारा जरूर चमकेगा।

मंदिर का प्रसाद और संतो का आशिर्वाद कभी नही छोडना चाहिए।

अपनी औकात और अपना यार कभी नही भूलना चाहिए।

अपना कर्म सदैव पूरी लगन के साथ करो
क्योकि वही तुम्हारे हाथ मे है।

काम, क्रोध, मद और लोभ ये सब नरक के दरवाजे है
इनसे सदैव दूर रहो।

कितना अजीब है ये जमाना अमीरो को इज़्ज़त
और गरीबो को ज़िल्लत खानी पडती है।

जब तक आपकी जेब मे है पैसे
तब तक लोग पूछेंगे आप है कैसे।

गलतियों को करने से डरो मत,
उस गलतियों को दोहराने से डरो।

हर कोई दिल का मोल नही समझता
समझकर दिल का भाव लगाना।

वक़्त कैसा भी हो गुजर जाता है
पर वक़्त के साथ मिलने वाले लोग
हमेशा याद रहते है।

Read Also:

Motivational Quotes in Hindi for Success
सफलता पर अनमोल विचार
Father Quotes in Hindi
Good Morning Quotes
Holi Whatsapp and Facebook Status in Hindi
Family Quotes Hindi
नवरात्रि कोट्स इन हिन्दी